Type Here to Get Search Results !

Google phone App क्या है,कैसे use करे

0

Google Phone App क्या है Google phone app कैसे यूज़ करे आपका स्वागत है हमारे जानकारी ब्लॉग में इस ब्लॉग में आज फिर हम आपके लिए जानकारी लाये है Google phone App आज कल online फर्जी कॉल की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे कई लोगों का लाखो का भी नुकसान हो जाता है इसी अपराध को रोकने के लिए हर देश काम कर रही है

अब जिसपर google ने भी फर्जी online घोटालो को रोकने के लिए अपना एक बहुत ही काम का app launch किया है Google phone app आज की इस पोस्ट में हम आपको इस एप्प के बारे में पूरी जानकारी देंगे की Google phone app kya hai इसे कैसे use करे इसके फायदे आदि इस पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा |

                                                         

Google phone app kya hai
Google phone App क्या है

Google phone App क्या है

नए नए व्यवसाय आजकल खुल रहे जिससे वे अपनी कंपनी का pramotion करने के लिए बहुत से काम करती है banner लगती है poster छपाती है साथ-साथ कई बार mobile में भी सूचना देती है चाहे वह बैंक से संबंधित हो या mobile से इसी का के लोग गलत फायदा उठा कर आम लोगो को mobile से कॉल करके ठगती है कई बार वे bank की जानकारी मांग कर उनक़्क़ सारा पैसा bank से गायब कर लेते है अगर उन्हें पहले ही पता चल जाये कि ये कॉल किसी company या bank से नही आया है तो वे इस fraud से बच सकते है

इसी को देखते हुए गूगल ने अपना एक app launch किया है google phone app जिसमे आपको जब भी कॉल आएगा तो आपको कॉल करने वाले का नाम पता चल जाएगा आप इस app में जाकर उसकी location भी देख सकते है Google phone app द्वारा सत्यापित(verified)सुविधा से लोगो मे विशवास का निर्माण होता है जिससे user निश्चिन्त होकर fraud से बच सकता है

Google phone app कैसे काम करता है

अगर आप इस एप्प के use करते है तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि जिसमे हम भरोशा कर रहे है क्या वह सही काम करता है अगर करता है तो यह ये काम कैसे करता है आपको पता होगा कि जब भी आप सिम खरीदते है तो दुकान वाला आपका नाम भी रजिस्टर करती है जिससे वह सिम आपके नाम पे रजिस्टर हो जाता है तब google उस सिम (जिस सिम से आपको कॉल आया)के नंबर को ditect करता है की यह किसके नाम पे है google email id से भी ditect कर सकता है अगर उस नंबर से Google का gmail account बना हो तो |

Google phone app कैसे  use करे 


google phone app बहुत ही अच्छा और secure है क्योकि ये google का product है इसलिए इसे use करने के लिए आपको इस app को ओपन करने के बाद नीचे set as defult लिखा देखेगा आपको उसपर click करके फोन option पर click करना है बस फिर यह आपके फ़ोन में activate हो जाएगा


VI क्या है? पूरी जानकारी What is VI

 

Google vs Truecaller


गूगल फ़ोन app 
के बारे में बताये तो लोगो को ये लगेगा कि इसके जैसा तो Truecaller भी है और truecaller में भी यही feature है फिर हम इसे use क्यो करे तो इस पोस्ट में हम ये भी बताते है कि Google phone और truecaller में कौन सा ज्यादा बेहतर होगा Google phone app जैसा ही Truecller भी है लेकिन यह Google phone app से पहले ही बन चुकक था और 100million से ज्यादा लोग truecaller को use करते थे मगर इसका सबसे बड़ा disvantage यह है कि इसमें कॉलर id सुरक्षित नही रहती आप youtube में इसके बारे में बहुत सी वीडियो देख सकते है इसी कमी को दूर करके Google ने अपना app लांच किया है जिसके कारण 24 घंटे में लाखों downloads हो गए

Google phone app के फायदे -Benefits of google phone app


unknow number block 
:- यह भी एक बहुत अच्छा feature है setting में जाकर आप इसे on कर सकते है इससे आपके phone पर जो नंबर save है वही कॉल कर सकेगा और जो नंबर आपके फ़ोन में save नही हक़ी वह आपको कॉल नही कर सकेगा|

More secure than truecaller:-यह app google द्वारा बनाया गया है इसलिए ये बहुत ही सुरक्षित app है truecaller की अपेक्षा

free app:-यह एक बिल्कुल free app है इसे use करने के आपको कोई पैसे देने की जरूरत नही है

Easy to use:-इसे उपयोग करना बहुत ही आसान है आपको इसे मोबाइल में activate करने के बाद कोई call करता है तो आपके सामने call करने वाले का नाम आ जायेगा अगर वह नंबर spam हैं तो spam लिखा आएगा

How to Google phone app download


Android


इसेapp को डाउनलोड करने के लिए आपको google play store ओपेन Google phone app search करना है बहुत लोगो के साथ यह हो रहा है कि यह search result में नही आ रहा तो इसे download करने के लिए आपको Google में search करना होगा सबसे ऊपर आपको app नजर आएगा उस पर click करके आपको यह install करना है अगर आपके में install का option नही आ रहा है तो आपको इसका beta vertion join करके download करना होगा

Apple


इसमे भी आपको app store में इस app को सर्च करना होगा अगर यह search में नही आ रहा तो ऊपर Android वाले process को follow करके आप इसे download कर सकते हो

आपने क्या जाना


इस पोस्ट में हमने आपको google फ़ोन app के बारे में सारी जानकारी दी है कि google phone app kya hai कैसे use करे देखा जाय तो ये बहुत ही अच्छा app है और लोगो के बहुत काम का है इसमें security भी बहुत है क्योंकि यह google का app है |हमे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर पसंद आयी तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ share कीजिये धन्यवादअगर आपको कोई सवाल हो तो आप हमें comment में पूछ सकते है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad