Type Here to Get Search Results !

Dark web में क्या खतरा है? जाने पूरी जानकारी

1

इंटरनेट की गहराई मतलब डार्क वेब  के बारे में जानना चाहते है की Dark web में क्या खतरा है? डार्क वेब का इस्तेमाल से आप किस तरह के खतरे में पड़ सकते है इस बारे में जानने के लिए पोस्ट को पड़े

आप अपने daily जीवन मे इंटरनेट का इस्तेमाल हर काम के लिए करते है जिस पर हमे कुछ जानकारी प्राप्त करनी होती है तो हम सबसे पहले इंटरनेट का ही इस्तेमाल करते है, मगर क्या आपको पता कि जिस इंटरनेट में हम आज इतना निर्भर हो गए है उसके कुछ खतरनाक हिस्से भी है जिसे डार्क वेब कहते है जिसे इंटरनेट की गहराई या काली दुनिया भी कहते है|

Dark web me kya khatara hai

    Dark web डिटेल इन  हिंदी 

    डार्क वेब में क्या खतरा है इसके बारे  बारे में जाननेसे पहले डार्क वेब के बारे में कुछ जान लीजिए कि क्यो डार्क वेब को इंटरनेट की काली दुनिया कहते है इस पोस्ट में हमने dark web से जुड़ी सारी बातों को कवर की है ताकि आप को कही और जाकर पड़ने की जरूरत न पड़े|

    Dark Internet क्या है ? - What is Dark Internet

    इंटरनेट में आप कुछ सर्च करते है तो आपके search के अनुसार जितने भी रिजल्ट यानी कि वेबसाइट आते है वैसे ही डार्क वेब में कोई सर्च करता है तो वो सर्च रिजल्ट में आता है उसे dark internet कहते है और 

    क्या आपको पता है जैसे आम वेबसाइट जिसे हैम गूगल में सर्च करते है उस वेबसाइट में.com. in जैसे डोमेन लगे होते है लेकिन dark website में .com. in के जैसे डोमेन नही बल्कि .onion जैसे डोमेन होते है  

    Dark web क्या है? किसे कहते है

    डार्क वेब इंटरनेट की ही दुनिया है मगर यह उससे बहुत अलग है आप इस बात से समझ सकते है कि अगर आपको कुछ जानकारी प्राप्त करनी होती है तो आप किसका इस्तेमाल करते है ?

     ज्यादातर लोग google का ही इस्तेमाल करते है और कुछ % लोग ही yahoo या कोई और सर्च इंजन का उपयोग करते है। 

    और जब आप इसमें सर्च करते है तो ये सर्च इंजन(google,yahoo, आदि) इंटरनेट की दुनिया का केवल  8%-10% ही आपको रिजल्ट में दिखता है और बचा बाकी का 90% डार्क वेब में होता है 

    इसे एक उदाहरण द्वारा समझे मांन लीजिये  आपने Google पर कोई टापू सर्च किया तब गुगल आपको टापू का ऊपरी हिस्सा दिखायेगा और Dark web में आप टापू के नीचे के भाग के बारे  में भी जान सकते हैं यानि इंटरनेट की गहराई को डार्क वेब कहते है

    Deep web क्या है?

    Deep web इंटरनेट की दुनिया का बीच का भाग होता है जो हमें गूगल दिखता है वो सबसे ऊपर का भाग होता है और सबसे नीचे होता है dark web इंटरनेट की दुनिया मे तीन परत होते है पहला जो हम देखते है सर्च रिजल्ट में और दूसरा deep web और तीसरा होता है dark web। 

    उदाहरण द्वारा समझने की कोशिश करे

    जैसे एक पेड़ है  उसके सबसे ऊपर पत्तिया है और बीच मे पेड़ की बॉडी है और सबसे नीचे का परत होता है उसे जड़ कहते है ठीक उसी प्रकार पेड़ का सबसे ऊपर भाग वह है जो हम देखते है और पेड़ की बॉडी deep web है और जड़ dark web है

    Dark web में क्या होता है ?

    डार्क वेब में ज्यादातर criminal एक्टिविटी होती है कई crimilal dark web का इस्तेमाल अपने काले काम को ऑनलाइन प्लेटफार्म में लाने के लिए करते है जिससे वे अपने काम को दुनिया वालो तक ऑनलाइन पहुँचा सके इसलिए वे डार्क वेब का इस्तेमाल करते है| 

    डार्क वेब में ऑनलाइन drucks , pornograhy ,आदि काले काम होता है आप डार्क वेब में इंसान को कैसे पकाये ऐसे डरावने काम भी होते है हमे नही लगता अगर आप मानसिक रूप से बीमार नही है तो इस तरह की चीज़ें देखना पसंद करेंगे। 

    Dark web को Access कैसे करते है

    डार्क वेब इंटरनेट की काली दुनिया होने के कारण आप इसे गूगल या अन्य सर्च इंजन से open नही कर सकते इसे Tor नाम के browser से ओपन किया जाता है। 

    अब आप सोचेंगे कि हम tor browser को कैसे ओपन करेंगे dark web की वेबसाइट को तो आप गूगल से ओपन नही कर सकते लेकिन tor browser को कर सकते है या आप नीचे official website पर क्लिक कर डायरेक्ट tor ब्राउज़र के होम पेज पर पहुच जाएंगे 


    Note :- Tor browser को उसके official website. से ही download कीजिये  क्योकि इसके फेक अप्प भी है

    Dark web में क्या खतरा है ?

    Dark web में खतरे की बात करे तो आप इसे open बिलकुल मत कीजियेगा क्योकि शायद आपको पता नही लेकिन डार्क वेब में criminal activities होती है

    इसलिए सरकार भी डार्क वेब पर नज़र रखती है इसका मतलब ये नही है कि आप डार्क वेब में access नही कर सकते आप भी डार्क वेब साइट पर जा सकते है लेकिन आपको डार्क वेब अपने नेक इरादों से जाना चाहिए 

    अगर आपके इरादे नेक नही है या आप गलत काम के लिए dark web पर जाते है तो याद रखियेगा की कानून की नज़र आप पर हमेशा रहेगी। 

    डार्क वेब में अगर आप डार्क वेब से कुछ गलत काम की चीज़ ऑर्डर करते है या गलत काम करते है तो पुलिश आपके फ़ोन को tress करके आपको गिरफ्तार कर लेगी और आपके साथ वाले को भी गिरफ्तार कर लेगी। 

    एक बार मुम्बई के कुछ लड़कों ने डार्क वेब से ऑनलाइन एक प्रोडक्ट मंगाया था तब पुलिश ने उसके फ़ोन को tress करके उन्हें गिरफ्तार करलिया था और प्रोडक्ट को सेल करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

    निष्कर्ष

    हमारे इस पोस्ट का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ आप लोगो को इंटरनेट के खतरे के बारे में बताने का था हमने एक ही पोस्ट पर सारी बातों को कवर किया है आसान शब्दो मे ताकि आपको कही और वेबसाइट में जाने की जरूरत न पड़े|अगर आपको कोई सवाल हो या आप कुछ जानना चाहते है तो आप हमें comment कर सकते है हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। 

    इस पोस्ट में हमने आपको Dark web के बारे में पूर्ण जानकारी दे दी हैDark web में क्या खतरा है?   इसके बारे में भी बताया है इसमें होने वाले क्राइम के बारे में भी बताया है इससे स्पष्ट है कि डार्क वेब पर Access करना illegal है मगर आप अपने सही काम के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल कर सकते है। 

    अंत मे हम यही कहेंगे आप डार्क वेब के बारे में पड़ने के बाद भूल कर भी उसे ओपन मत कीजिये गा | क्योकि एक आम इंसान को इससे दूर रहना चाहिए नही तो इससे आपको बहुत परेशानियों का सामना करने पड सकता है। 

    इसे पड़  कर अगर आपको जानकारी मिली या आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी तो तो इसे अपने दोस्तों या परिवार वालो से शेयर करे  धन्यवाद। 

    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ
    1. Moviesflix pro Every year in India approximately 1800 movies are made in various languages. Indian cinema offers different genres of movies whether it’s Romance, action, horror or realistic. You get all kinds of movies in Indian cinema. Being a movie lover everyone wants to watch their favourite movie with their loved ones. But nowadays due to busy schedules , people don’t get time to go to the theatre and watch their favourite movies.
      The Byte News
      Time Plus News
      The News dairy

      जवाब देंहटाएं
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया comment में लिखे

    Top Post Ad

    Below Post Ad