Type Here to Get Search Results !

VPN क्या है ?कैसे use करे -VPN kya hai kaise use kare

0

vpn kya hai kaise use kare vpn की पूरी जानकारी आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लोग में आप सभी तो internet का उपयोग करते होंगे तो आपने कभी न कभी VPN के बारे में सुना होगा। लगभग सभी लोग internet का उपयोग करते है लेकिन आपको शायद यह मालूम नही होगा कि intenet की मदद से आप क्या - क्या कर सकते है जिस internet का आप use करते है उसी इंटरनेट की मदद से आप mobile या computer को hack भी कर सकते है

सुनने में अजीब लगता है कि किसी के फ़ोन को कैसे hack कर सकते है लेकिन यह सच है की internet की मदद से ही किसी के mobile या computer को hack किया जा सकता है तो अब सवाल यह उठता है कि हम कैसे अपने phone को hack होने से बचाये इसी का जवाब है VPN जी हाँ VPN ही आपके data और device को hack होने से बचा सकता है अब ये कैसे काम करता है और हमारे phone या computer को कैसे protect करता है इसके लिए ही हमने यह पोस्ट लिखा है ताकि आप vpn को बारीकी से समझ सके तो चलिए शुरू करते है

VPN क्या है - vpn kya hai what is VPN

vpn kya hai

VPN का fullform Virtual private network
 हैं यह सार्वजनिक नेटवर्क पर एक निजी नेटवर्क का विस्तार करता है अर्थात आप कही सार्वजनिक स्थान पर wi-fi का उपयोग करते है तब आपके डेटा को VPN protect करता है ताकि कोई आपके डेटा चोरी न कर सके VPN users को Data share या सार्वजनिक नेटवर्क पर डेटा भेजने और प्राप्त करने में सक्षम बनाता है VPN आपके phone के data को सार्वजनिक स्थान में आपके data की सुरक्षा करते है

एक VPN समर्पित क्षेत्र के उपयोग के माध्यम से या मौजूदा नेटवर्क पर Tunnling protocall के साथ एक virtual point-to-point कनेक्शन स्थापित करके बनाया गया है। सार्वजनिक इंटरनेट से उपलब्ध एक VPN एक विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (wide area network) (WAN) में लाभ प्रदान कर करता है।internet की बात आती है तो भारत देश मे भी internet से जुड़ी कई illigle काम हो चुके है भारत के भी कई hackers है जो आपके fhone के data को कब चोरी कर ले आपको पकता भी नहि चलेगा| इसी security को देखते हुए VPN को बनाया गया हैVPN का इस्तेमाल ज्यादातर बड़ी कंपनियां और Goverment agency करती है ताकि वे अपने persnol data को hacker से बच सके |

GST का fullform क्या है|भारत में GST कब लागू हुआ ? GST fullform

VPN को किसने बनाया - who created VPN

VPN आज पूरी दुनिया मे फैला है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि VPN को किसने बनाया|बहुत से लोगो को ये जानने की इच्छा होगी कि VPN को किसने बनाया तो आज हम आपको बताते है VPN Technology का आविष्कार किसने किया? VPN का इतिहास 1996 में शुरू होता है, जब एक Microsoft company के कर्मचारी गुरदीप सिंह-पल ने peer-to-peer tunnling protocall (pptp) विकसित करना शुरू किया। इसे VPN का शुरुआती दौर था PPTP computer और internet के बीच सुरक्षित संबंध बनाता था | धीरे -धीरे ये VPN के नाम से जाना जाने लगा|

VPN कैसे काम करता है - How vpn work

vpn kaise kaam karta hai

VPN use करने वाले लोग ये जरूर जानना चाहेंगे कि की vpn कैसे काम करता है आपको बताये तो vpn का सबसे बड़ा काम internet को Device से सुरक्षित संबंध बनाने में मदद करना होता है एक प्रकार से vpn मध्यवर्ग का काम करता है जो data user और internet के connection के बीच दूसरे अन्य लोगो से protect करता है जिससे device internet से सुरक्षित connection बना पाता है जैसे अगर कोई website किसी देश मे ban है तो उसे VPN से connect कर access किया जा सकता है |

india में youtube में video queality 480p है अगर आप इसे full HD में देखना चाहते है तो VPN के मदद से देख सकते हैं दूसरे country जैसे america का के server का use करके इसमे VPN का कार्य होता है कि आपके device के connection को america के server से सुरक्षित connection बनाना आप india में रह कर America का server use कर सकते है VPN के जरिए

VPN के प्रकार -types of vpn

virtual private network (VPN) मूल रूप से 2 प्रकार के होते हैं:

Remote Access VPN

Remote Access VPN एक उपयोगकर्ता को Private network से Connect करने में उपयोगी होता है और user और private नेटवर्क के बीच का कनेक्शन इंटरनेट के माध्यम से होता है और कनेक्शन सुरक्षित और private होता है। Remote access VPN घर user और व्यापार उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए उपयोगी है।

Site to Site VPN

site-to-site VPN को Router-to-Router vpn भी कहा जाता है और आमतौर पर बड़ी कंपनियों में इसका उपयोग किया जाता है। कंपनियां या संगठन, विभिन्न स्थानों में शाखा कार्यालयों के साथ, अपने कार्यालय स्थान पर नेटवर्क के लिए एक कार्यालय स्थान के नेटवर्क को जोड़ने के लिए site-to-site vpn का उपयोग करते हैं।

VPN कैसे use करे - How to use VPN

VPN यूज़ करना आपके इंटरनेट की सुरक्षा के लिए बहुत अच्छा होता है बड़ी बड़ी online website भी VPN server का यूज करती है ताकि उनके डाटा को कोई hack ना कर सकें|इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत से लोग VPN use करना चाहेंगे कोई computer में तो कोई mobile में नीचे हमने computer और mobile दोनों के लिए बताया है

Computer में vpn कैसे use करे

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बहुत लोग vpn का use करना चाहेंगे आप अपने Computer में VPN को इस्तमाल करना चाहते हैं तब इसके लिए आपको Opera Software download करना होगा. software को download कर install करना होगा.

1. Install करने के बाद आपको इसे Open करना होगा, अब इसमें आपको उपर की Side में, Menu का एक Option दिखेगा उस पर आपको Click करना होगा फिर Setting पर Click करना होगा.

2.  Setting पर click करने से आपके सामने Privacy And Security का option होगा, फिर उसे Click करने पर आपको VPN का Option नज़र आएगा, वहां पर आपको VPN का option मिल जाएगा जहा से आप इसे on-of कर सकते है

ऐसे करने से आपके Opera Browser में VPN Activate हो जाएगा, अब इसमें आप अपने देश मे blocked Website को open कर सकते है.

Computer के लिए best free VPN software

computer के लिए बहुत से free VPN software है तो कुछ लोग confuse हो जाते है कि कौन सा use करे और कौन सा नही इसी परेशानी से बचने के लिए हमने नीचे एक लिस्ट Best VPN software for pc दे दी है जिससे आपको कही और search करने की जरूरत नही।

Hotspot shield
Tunnel
Proton VPN
opera
speedify
Hide.me

Mobile के लिए best free VPN app

best vpn for mobile

Mobile के लिए भी बहुत VPN है जिनमे कई free app है तो कई paid है लेकिन नीचे हमने best free vpn app लिस्ट दिया है ये best इसलिए है क्योंकि इसके downloads milions में है और इनकी ratting भी बहुत ज्यादा है जिससे आपको बहुत मदद मिलेगी। इन्हें आप play store से download कर सकते हैं।

Turbo VPN
best ultimate vpn
super vpn
thunder vpn
secure vpn free
fast vpn-free vpn and security unblock

ये सभी free app है इन्हें use करने के लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नही इसे use करने के लिए आपको app download करके open करना है और सभी app में vpn enable की option होती है और location आप अपने हिसाब से select कर सकते है बस फिर आपके mobile में vpn connect हो जाएगा

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते है कि आपको यह पोस्ट पसंद आएगी होगी इस पोस्ट में हमने आपको vpn को बारीकी से समझने की कोशिश की है और ये भी बताया है कि vpn kya hai इसे कैसे use करे सभी बातों को इस पोस्ट में कवर किया है ताकि आपको कही और पोस्ट पढ़ने की जरूरत न पड़े आसान शब्दों में सारे point को explain किया है ताकि जो नए लोग है जो internet के बारे में जानने के लिए यह पोस्ट पड़ रहे है उनको भी यह समझ मे आ जाये आपको यह पोस्ट कैसा लगा comment में जरूर बताइयेगा अगर यह पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों या परिवार के साथ जरूर शेयर कीजिये धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad