Type Here to Get Search Results !

Blog Kaise Banaye 2023 पूरी जानकारी। फ्री ब्लॉग कैसे बनायें।

8
Blog Kaise Banaye जैसा को आपको पता है आज घर बैठे पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका blogging है। और आप भी new blogger है और blogging करना चाहते है इसके लिए आपके पास एक blog होना जरूरी है आज के इस post में Blog Kaise Banaye 2023  के बारे में जानकारी पड़ने को मिलेगी।

Blog दो प्रकार के होते है एक personal blog और दूसरा profestional इन दोनों में सबसे ज्यादा profestional blog popular है क्योंकि इससे उनके लिखने के साथ-साथ अच्छी कमाई भी हो जाती है। और ज्यादातर लोग blog online पैसे कमाने के लिए ही बनाते हैं।
blog आप दोनों तरीको से बना सकते हैं। एक paid blog और दूसरा free blog अगर आप new blogger है,तो आपको free blog बनाना चाहिए क्योंकि इससे आप सीखते जाते हैं फिर आप paid का use कर सकते है। free blog आप Blogger और wordpress दोनों plateform में बना सकते हैं। blog kaise banaye step-by-step guide.
आप भी blogging करने के लिए blog बनाना चाहते है। और सोच रहे है कि blog kaise banaye तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए। इसे पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ आ जायेगा कि free blog kaise banaye चलिए जानते है कि worpress और blogger पर blog kaise banaye.

    Blog Kya Hai-ब्लॉग क्या है ?

    Blog kaise banaye

    सबसे पहले blog के बारे में basic जानकारी जान लेते है कि blog kya hota hai ब्लॉग एक तरह का website होता है जिसमे जानकारी भरे लेख होते है। उन सभी वेबसाइटो को blog कहते है जिसमे आपको किसी विषय पर जानकारी मिलती है। जैसे आपने search किया "Blog Kaise Banaye" इस पर आपको बहुत से आर्टिकल मिलें। उनमे से एक मेरे द्वारा लिखा ये आर्टिकल भी है। क्योकि मैं भी लोगो को बहुत से विषय की जानकारी देता हूं इसलिए यह मेरा blog है।

    Blog  internet में book store की तरह होता है। जिसमे कई आर्टिकल होते है सभी blog का कोई मालिक होता है जो उस blog में articles लिखता है। blog में आप अपने product की जानकारी भी दे सकते है। जैसे आपका कोई व्यवसाय है तो उसकी जानकारी लोगो को आप अपने blog में दे सकते है।

    Blog कितने प्रकार के होते है- (Type of Blogs)

    Blogs websites की शुरुआत 1998 में हुई थी उस वक्त सभी लोगो के पास इंटरनेट नही हुआ करता था। धीरे-धीरे लोग internet को जानने लगे ,फिर लोगो को blogs के बारे में पता चला। ब्लॉग बनाने से पहले आपको blog ke prakar के बारे में जान लेना चाहिए Blogs मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है:-

    1.Personal Blog

    Personal Blog उसे कहते है जिसमे लोग अपने से जुड़े बाते लिखते है एक प्रकार से इसे internet dairy भी कह सकते है। कई लोगो को dairy लिखने की आदत होती हैं। दिन भर उन्होंने क्या किया वे उसे डायरी में लिखते है।

    personal blog भी उसी तरह होता है पहले जब ब्लॉग की शुरुआत हुई थी तब ज्यादार लोग ब्लॉग में अपनी दिनचर्या लिखते थे। उसने दिन भर क्या किया इसे वे blog में विस्तार से लिखतें थे। इसमे उनको कुछ Earning नही होती थीं।

    बाद में जब google ने साल 2003 में अपना google adsense launch किया। तब लोगो को पता चला कि blog से पैसे कमा सकते है। फिर लोगों ने अपने ब्लॉग को Adsense से connect करके Earning करना चालू किया। personal blog आज के समय मे कोई नई पड़ता,किसी के पास इतना time नही है कि वो आपकी दिनचर्या पढे।

    2.Profestional Blog

    ये blog basicly आपका profestion होता है। आपके पास जो knowledge होता है उसे आप blog में देते हैं। ऐसे knowledge जिसे लोगो को जानना चाहिए। इसमें आप business भी करते है। लोग personal blog की अपेक्षा ऐसे ब्लॉग में ज्यादा visit करते हैं। क्योकि ऐसे blog में लोगो को जानकारियां मिलती है।

    जैसे आप मेरा blog का उदाहरण देख सकते है ये profestional blog है इनमे आपको बहुत से usefull articles मिलेंगे पढ़ने को।

    profestional blogs में earning भी ज्यादा होती है इसलिए आज कल personal blog कोई नही बनाता।

    Free Blog कैसे बनाये(Free Blog Kaise Banaye)

    blog kaise banaye

    जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि आप blogging की शुरुआत एक Free blog से करना चाहिए। free blog wordpress और blogger दोनों में बना सकते है। इसके अलावा भी कई platforms है जिसमे ब्लॉग बना सकते है लेकिन इस post में हम आपको blogger और wordpress पर बनाना सिखाएंगे क्योकि ये दोनों top website builder है। चलिए जानते है दोनों में blog kaise banaye step-by-step Guide.

    Blogger पर Free Blog कैसे बनाये?

    Blogger par blog kaise banaye

    Blogger blog बनाने का platform हैं यह google का product है जिसमे आपको subdomain blogspot. com मिलता है। ये platform free of cost है। इसमे ब्लॉग बनाने के लिए एक पैसा नही देना पड़ेगा।

    1.सबसे पहले आपको Blogger.com site open करनी है फिर आपके सामने create a new blog का option दिखेगा उस पर click कीजिये

    2.उसके बाद आपके सामने एक form ओपन होगा जिसमें आपको G-mail account और password डालकर login करना है।

    3.login करने के बाद आपको side में create a blog लिखा दिखेगा उस पर click करके आपको अपने blog का नाम डालना है

    4.Blog का नाम डालने के बात next पर click कीजिये। इसके बाद Blog का Url Address डालना है।

    5.URl Address डालने के बाद नीचे "This url address is available" लिखा दिखे इसका मतलब यह url उपलब्ध हैं।

    इतना करने के बाद आपका blog blogger पर बन कर तैयार हो जाएगा। blogger के अंदर आपको side में option दिखेंगे जिसकी मदद से अपने ब्लॉग को design कर सकते है।

    WordPress Par Free Blog Kaise Banaye?

    Wordpress दुनिया का No.1 Website builder है इसे 2003 में Matthew Charles Mullenweg ने बनाया था ये blogger से अलग इसलिए है क्योंकि इसमें आपको बहुत से profestional themes मिलते है बहुत से plugins मिलते है जिसकी मदद से आप अपने blog का कोई भी काम आसानी से कर सकते है। wordpress पर blog बनाने के लिए नीचे दिए step को follow करें:-

    1.सबसे पहले आप www.wordpress.com पर जाए।

    2.इसके बाद आपको "start your website" का option दिखेगा उसे click कीजिये।

    Wordpress

    3.फिर आपको अपना E-mail Address, username और password डाल कर अपना Account Create करना है।

    Wordpress

    4.इसके बाद आपको अपने site/blog का नाम लिखना है। नाम लिखने के बाद बहुत से domain name suggetion में आएंगे लेकिन आपको free वाला select करना है।

    Wordpress

    5.फिर choose plan का option आएगा इसमे monthy और yearly दोनों plans होंगे लेकिन आपको उनपर "start with free site" पर click करना है।

    Wordpress

    इतना करने के बाद wordpress पर आपका free blog बन जायेगा यह एक फ्री account होगा इसलिए इसमें आपको कुछ limits देखने को मिल सकते है।

    ब्लॉग बनाने के बाद आप किन तरीको से blogging से पैसे कमा सकते है इसके बारे में भी जान ले इसके बारे में हमने पहले से पोस्ट लिखा हैं- Blogging से पैसे कैसे कमाए ?

    WordPress Par Blog Kaise Banaye?

    क्या आप wordpress पर self-hosted blog बनाना चाहते है। free blog न्यू ब्लॉगर के लिए best है लेकिन जब आपके ब्लॉग में ज्यादा traffic आना शुरू होता है तो आपको wordpress पर self-hosted साइट बनाना चाहिए। wordpress पर self hosted site बनाने के लिए आपको सबसे जरूरी domain और hosting होती है चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है

    Domain Kya Hai

    Domain name आपके blog/site का Url Address होता है। जिससे कोई उस url को open करे तब आपका blog open होगा। जैसे आप कोई व्यपार करते है तो अपने व्यापार को नाम देते है(उदा.- xyz industry , xyz किराना स्टोर ) ठीक उसी तरह जब blog बनाते है तो blog के नाम को domain कहते है।

    domain name आप किसी भी popular website जैसे godady , namecheap etc से खरीद सकते है इसमें आपको न्यूनतम 75₹ में domain खरीद सकते हैं। Best Domain name provider in india-

    1.Godady.com
    2.namecheap
    3.network solution
    4.Bigrock   

    Hosting Kya Hai?

    होस्टिंग blog बनाने के लिए सबसे जरूरी होता हैं क्योंकि आपकी पूरी website इसी में host रहती है। Internet में blog बनाने के लिए जगह की जरूरत होती है। जिसे hosting कहते हैं। जैसे आप कोई व्यापार शुरू करते है तो आपको कही जगह की जरूरत होती है जहाँ आप अपना व्यापार शुरू कर सके। ठीक वैसे ही internet में web blog बनाने के लिए जगह की जरूरत होती है उसे ही होस्टिंग कहते है।

    web hosting आप किसी popular hosting provider website से खरीद सकते है। hosting खरीदते वक्त आ किसी भी थर्ड पार्टी website से न खरीदे क्योकि ये website का कोई गारंटी नही होता इसीलिए trusted hosting provider से हो hosting खरीदे।

    Best Hosting Provider in India
    1.Hostinger
    2.Hostgator
    3.Bigrock
    4.A2hosting
    5.Siteground

    इसके बाद आपको hosting और domain को connect करना होता हैं इन दोनों को nameserver connect करता है। आपने होस्टिंग और डोमेन एक जगह से खरीद है तो आप direct Cpanel(hosting खरीदने पर C panel मिलता है) से wordpress install कर सकते है। लेकिन अगर आपने hosting और domain अलग-अलग provider से खरीदा है। तो आपको इन्हें nameserver की सहायता से connect करना होगा। 

    आप जहा से भी hosting buy करते है वहाँ आपको 2  nameserver मिलते है। इन दोनों nameserver को copy करके आपने जिस domain provider से domain name खरीदा है वहा पहले से मौजूद nameserver को hosting द्वारा मिले nameserver से paste करना है।

    ऐसा करने के बाद hosting Cpanel से wordpress install करना है।

    जब WordPress install हो जाये उसके बाद आपको browser open करके अपने URL के साथ wp-admin(ex. https://xyz. com/wp-admin) सर्च करना है. फिर सभी process step by step complete करना हैं उसके बाद आप UserName और Password के साथ wordpress में Login कर सकते है।

    फिर wordpress में आप अपने site को costmaize design सब कर सकते है।

    Mobile Se Blog Kaise Banaye?

    Mobile se blog kaise banaye

    Mobile से blog Kaise banaye step-By-step Guide:-

    1.सबसे पहले आपको chrome browser में  Blogger.com site open करनी है फिर आपके सामने create a new blog का option दिखेगा उस पर click कीजिये।

    2.उसके बाद आपके सामने एक form ओपन होगा जिसमें आपको G-mail account और password डालकर login करना है।

    3.login करने के बाद आपको side में create a blog लिखा दिखेगा उस पर click करके आपको अपने blog का नाम डालना है

    4.Blog का नाम डालने के बात next पर click कीजिये। इसके बाद Blog का Url Address डालना है।

    5.URl Address डालने के बाद नीचे "This url address is available" लिखा दिखे इसका मतलब यह url उपलब्ध हैं।

    इस तरीके से आप मोबाइल से ब्लॉग बना सकते है।

    Blog Ko Design Kaise Kare

    आपने अगर blog बनाया है। तो इतना काफी नही है आपको अपने blog को अट्रैक्टिव बनाना चाहिए जिससे कि user को आपकी साइट से अच्छा impresstion मिले। चुकी आप blogger.com पर अपना ब्लॉग बनाते है तो उसमे आपको अपनी site को Design करना होगा जिससे आपकी site दिखने में अच्छी दिखे।

    Blog Ko design kaise kare
    ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए आपको नीचे दो चीज़ों को करना है।

    1.Use Premium Theme
    2.Add Important Pages

    1.Premium Theme

    जब आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाते है तो आपको ब्लॉगर द्वारा default free theme मिलता है जो दिखने में कुछ खास नही होती हैं। इसलिए आपको इसे change करने के लिए Premium थीम लगाना चाहिए। नीचे मैंने कुछ ऐसी website है जहाँ से आप Free Premium थीम डाउनलोड कर सकते हैं।

    2.Add Important Pages

    आपने नई blog बनाई है तो आपको कुछ important जरूर add करनी चाहिए। जिससे आपके यूज़र्स का भी आपकी site में ट्रस्ट बना रहेगा और जब आप google एडसेंस के लिये apply करेंगे तो लिए ये pages बनाना जरूरी होता है। मैं About us , contact us , Privacy Policy , Desclaimer। pages की बात कर रहा हु। इसे आपको अपने  साइट में बनाना जरूरी होता है।

    Blog Ko Monetize Kaise Kare

    आप सब ने ब्लॉग बनाने के बारे में अच्छे से जान लिया। और सिख भी गए होंगे कि blog kaise banaye। लेकिन इसके बाद आपका काम खत्म नही होता। लगभग सभी लोग blog पैसे कमाने के लिए बनाते है। ताकि वे घर बैठे कुछ पैसे कमा सके। blog बनाने के बाद आपने अच्छे पोस्ट लिखे और आपके ब्लॉग में अच्छा खासा traffic भी आने लगा है। तब आप अपने blog को monitize करके पैसे कमा सकते है।

    अपने blog को monitize करने के लिए आपको सबसे पहले Best Advertisment Platform सेलेक्ट करना होगा जिसकी Ads आप अपने ब्लॉग में दिखाएंगे। अब यही पे कुछ भाइयो को यह समझ नही आता कि कौन सा ad network यूज़ करे। कई बार वे जल्दी approval के लिए थर्ड पार्टी Ad network का use कर लेते है। जो उनके site में दिखने में अच्छा नही होता।

    हमारी राय यही है कि जब भी आप अपने साइट को approval कराना चाहते है। तो trusted ad नेटवर्क google adsense से कराइयेगा। क्योकि ये world की सबसे Popular Ad Network है। google adsense का aprroval लेने के लिए नीचे दिए step को follow करें-

    Blog Ko Monitize Kaise Kare(पहला तरीका)

    1.सबसे पहले आपको अपने blogger.com में को open करना है।

    2.उसके बाद side navigation में "Earning" के option में जाना होगा। अपने google एडसेंस का account नही बनाया है तो Create करने का option आएगा जिसे click करके आप एडसेंस account बना सकते है।

    3.एडसेंस account बनाने के बाद आपको code दिया जाएगा जिसे आपको अपने theme में जाके html में जाके tag के नीचे paste है।

    Blog Ko Monitize Kaise Kare (दूसरा तरीका)

    1.इस तरीके में सबसे पहले आपको Google Adsense की site में जाना होगा।

    2.इसके बाद आपको Google एडसेंस का account create करना होगा।

    3.जब google एडसेंस का account बन जाये तब side navigation में site के option में जाना है

    4."site" वाले option में जाने के बाद आपको "Add site" के option में click करना है।

    5.उसके बाद आपको अपनी site से "https://www.example. com/" को हटाकर केवल आपके साइट का url डाल कर Add करना है। जैसे:- example. com / example. blogspot. com.

    इतना करने के बाद आपको कुछ दिन इंतजार करना है क्योंकि google आपकी साइट को review करेगा। review का टाइम 2 हफ्ते तक का होता है  इसलिए जब आप अप्रूवल के लिए भेजे। तब भी post blog पर लिखते रहिये। 

    FAQ :-

    ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए?

    ब्लॉग एक इंटरनेट डायरी होती है जिसमे आपके द्वारा लिखे आर्टिकल internet के माध्यम से लोगो तक पहुचते है उदाहरण:- सभी website जिनसे आपको कुछ जानने को मिलता है।

    मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनायें?

    मोबाइल में chrome browser में blogger. com ओपन करके फ्री ब्लॉग बनाया जा सकता है।

    फ्री ब्लॉग कैसे बनाये?

    ब्लॉग blogger.com और wordpress etc की सहायता से फ्री और paid ब्लॉग बना सकते है। 

    ब्लॉग लेखन क्या हैं?

    अपने ज्ञान को web blog में लेख के रूप में लिख कर दूसरे लोगो तक ज्ञान पहुँचाना ब्लॉग लेखन कहलाता है।

    ब्लॉग राइटर कैसे बने?

    blog राइटर बनने के लिए आपको अच्छे से पोस्ट(आर्टिकल) लिखने आना चाहिए। on-page seo का सही उपयोग आना चाहिए। on-page seo के बहुत से tutorial आपको youtube में मिल जाएंगे जिन्हें देख के आप on-page seo के बारे में बारीकी से जान जाएंगे। जिससे गूगल में आपके post की value बढ़ेगी। और आपके द्वारा लिखा गया पोस्ट google में rank करेगा। 

    ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

    ब्लॉग से पैसे Advertiament , affiliate marketing ,sponser post Etc के माध्यम से पैसे कमा सकते है।

    Conclution

    मुझे यकीन है किये ये आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपको blog kaise banaye का जवाब मिल गया होगा। blogger और wordpress दोनों में आप free of cost blog बना सकते हैं। wordpress में आपको बहुत से settings options देखने को मिलते है और blogger में limited option होते है।

    इसे पढ़ने के बाद Blog kaise banaye 2023,और free blog kaise banaye इस पर कोई doute नही होगा। अगर आपका कोई सवाल हो तो कॉमेंट कर सकते है।

    आपको ये आर्टिकल blog kaise banaye कैसा लगा अगर आपको इससे अच्छी जानकारी मिली तो इसे दुसरो के साथ जरूर share करें। और भी amazing articles पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग में visit करे।

    एक टिप्पणी भेजें

    8 टिप्पणियाँ
    1. यह आर्टिकल इतना अच्छा था की मेने इस आर्टिकल का एक शब्द भी छोड़ा नहीं , इस आर्टिकल को पढ़ते - पढ़ते समय कब बीत गया पता ही नही चल पाया. sir में आपके आर्टिकल रोज पढ़ता हूं और अच्छा लगने पर शेयर भी करता हूं. आपसे सीखकर मेने how to increase height in just 7 days पर आर्टिकल लिखा है. sir , आप हमेशा आर्टिकल लिख कर हमारी मदद करते हैं और हमारा भी फर्ज बनता है की आपके आर्टिकल ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. sir, अब मुझे जाने की इजाजत दीजिए.

      जवाब देंहटाएं
    2. Blog kaise banaye आपने कई बार सुना होगा कि लोग Blog से पैसे कमाते हैं। और आजकल India मे भी लोग इंटरनेट पर ज़्यादातर How To Start a Business Without Money In Hindi With Blogging In 2020 | blogger kaise bane| How To Make Money From Blogging In Hindi |wordpress par blog kaise banaye & How To Start A Blog Writing, etc| इस बारे में ढूंढते रहते हैं।आप भी अगर यह ढूंढते हुए यहां आए होंगे, तो फिर आप एकदम सही जगह पर आए हो।
      https://kickstartonline.in/website-blog-kaise-banaye/

      जवाब देंहटाएं
    3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

      जवाब देंहटाएं
    4. Hello,
      you have written good content thanks for sharing this with us...
      free me website kaise banaye

      जवाब देंहटाएं
    5. Nice Article Bro

      Visit Quanta Tech to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.


      Visit Download Facebook videos to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.


      Visit Upcoming PS5 games to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.


      Visit how to link Faceboook your facebook account to instagram to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.

      Nice Article Bro

      Visit VeePN - Best Free VPN Chrome Extension 2021 to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.

      Visit 1Rupee old coin can fetch you 10 crore | sell online in India to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.


      Visit 7 Best Websites To Earn $100 to $200 Online Everyday to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.


      Visit What is Copyright? | What is Trade marking | Definition, Overview, Laws to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.

      Visit Download Whatsapp status without using any app to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.


      Visit How to register for the COVID Vaccine online 18+ in India through smartphone to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.


      Visit 10 simple ways to keep your smartphone healthy to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.


      Visit 7 Things to keep in mind before buying a new Laptop to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.


      Visit Number System in Computer. to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.


      Visit What is Computer Programming? |learn basics of programming to get tips and tricks of Technology, Android, Websites and others.

      जवाब देंहटाएं
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया comment में लिखे

    Top Post Ad

    Below Post Ad