Type Here to Get Search Results !

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021 ? पूरी जानकारी In Hindi

3
Blogging Se Paise Kaise Kamaye आप सभी पढ़ने वाले को मेरा नमस्कार आज के इस पोस्ट में हम आपको Blogging से जुड़ी जानकारी प्रदान करने आये है आप सभी ने कही न कही तो Blogging का नाम सुना होगा लेकिन समझ नही आया होगा की आखिर ये Blogging है क्या? Blogging कैसे करते है ? Blogging से पैसे कैसे कमाए ?

पैसे कमाना कौन नही चाहता आज की दुनिया मे और पैसे भी जीने का महत्वपूर्ण साधन है। पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते है,और Internet से भी पैसे कमाने के बहुत तरीके होते है Blogging भी Internet से घर बैठे पैसे कमाने का एक तरीका है 

जिनसे आप घर बैठे हजारो-लाखो रुपये काम सकते है,अब इसे सुनने के बाद कई लोग कहेंगे कि ब्लॉगिंग से लाखों रुपये थोड़ी न काम सकते है लेकिन नही हा ब्लॉगिंग से लाखों रुपये काम सकते है और कई Bloggers कमा भी रहे है। 

क्योकि उनके पास knowlegdge है और वे अपने blog जिसे आप website भी कह सकते है उससे हजारो-लाखो रुपये कमाते है।

ये जानने के बाद आप सभी का इस पर Intrest बढ़ रहा होगा और आप भी Blogging से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे होंगे। लेकिन सोचने और करने में बहुत फर्क होता है। अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको इस Field की सारी जानकारी हासिल करनी चाहिए ताकि जब आप Blogging करे तो Future में आपसे कोई गलती न हों।
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Blogging क्या है ? Blogging Se Paise Kaise Kamaye और भी ,अगर आप Blogging से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े ताकि आपको अच्छी जानकारी मिले। Blogging se paise kaise kamaye

Blogging क्या हैं? What is Blogging

Blogging kya hai

सबसे पहले जानते है कि आखिर ब्लॉगिंग हैं क्या ? Blogging करने के लिए आपके पास एक Blog/ Website होना जरूरी है जिसमे लोगो के  द्वारा सर्च किये गए Question के जवाब Blog में मिलते है। आसान शब्दो मे बताये तो Google में जब आप कुछ Search करते है जैसे:-"Blogging se paise kaise kamaye" तो वो आपको हजारो जवाब के link देता है। उन link में click करके आप दूसरे website में transfer हो जाते है। ऐसे Website को ही Blog कहते है।
  1. Download free movies ,Bollywood Hollywood movies
  2. ROM का Fullform क्या है?

अपने द्वारा लिखे आर्टिकल लोगो के साथ share करने को ब्लॉगिंग कहते है। आप उन्हें पढ़ते है, जैसे आप अभी मेरे द्वारा लिखी ये आर्टिकल Blogging से पैसे कैसे कमाए? पढ़ रहे है यह मेरा ब्लॉग है जहाँ आप जानकारी हासिल कर रहे हैं। मैं नए आर्टिकल आप लोगो के लिए लिखता हूं मतलब मैं ब्लॉगिंग करता हु।
ब्लॉगिंग कई प्रकार के होते हैं  Blogging आप दो Platfirm से कर सकते है पहला है Wordpress और दूसरा है Blogger ,

Wordpress पर website बनाने के लिए आपके पास Domain और Hosting होना जरूरी है इसके बिना आप इसपर blog नही बना सकते। Blogger Google का Platform हैं और इसमें आपको hosting फ्री होती है और डोमेन Blogspot.com मिलता है। इसके लिए आपको एक रुपये खर्च करने की जरूरत नही होती।

Blogger vs Wordpress कौन सा Best है 

Wordpress में आपको Blogger के मुकाबले ज्यादा usefull Tools देखने को मिलते है जिनकी मदद से आप आसानी से अपने post का seo वगैरह कर सकते है इसमे आपको plagins मिलते है जिनकी सहायता से आप सारे काम कर सकते है

आप सभी ने Blogger का नाम तो सुना होगा क्या आपको पता है कि Blogger se paise kaise kamaye ? Blogger एक free software है जिसमे आपको एक रुपये खर्च करने की जरूरत नही पड़ती ये Google द्वारा offer किया जाता है इनमें आपको wordpress की तरह plagins नही मिलते और न ही कोई Seo checkar tool मिलता है इसमें आपको सब कुछ खुद करना पड़ता है। 
इन दोनों में दोनों ही Best है क्योंकि आप seo खुद से सिख सकते है seo करना ज्यादा मुश्किल काम नही है और बाद में जब आपके ब्लॉग पे अच्छा traffic आये तब आप wordpress में sift हो सकते है। 
चलिए अब जानते है कि Blogging se paise kaise kamaye

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2021

Blogging se paise kaise kamaye

Blog से पैसे आप Ad लगा कर कमा सकते है और ये सबसे अच्छा और आसान तरीका होता है जिसमे आपको CPC , CRM ,CTR आदि के आधार पर पैसे मिलते है ब्लॉगिंग से आप और भी तरीको से पैसे कमा सकते है जिनके बारे में नीचे मैंने Detail में बताया है।

ये नीचे दिए तरीके है जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। इनके बारे में मैं आपको detail में बताऊंगा। 

Blogging se paise kaise kamaye 2021

1)Google Adsense(Advertisment)से 

2)Affiliate Marketing करके

3)Sponsor Post या paid post से 

4)Course बेच के 

5)website या Blog sell करके 

6)Guest post/Backlink देके 

7)Blogging Expert Service देकर

8)PPD वेबसाइट की मदद से 

Blogging se Paise Kaise Kamaye In Hindi :-

1.Advertisment(Google Adsense)

Blogging se paise kaise kamaye

Blogging से पैसे कमाने के लिए Advertisment सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला तरीका है। यह सबसे पुराना तरीका है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का लगभग 80% लोग इसी के जरिये पैसे कमाते है। चलिए जानते है कि आप इससे पैसे कैसे कमा सकते है।

Advertisment जैसा कि आपको पता है जब कोई नई Company कुछ नए Product Market में Launch करती है तो वो अपने Product का Advertisment करती है। जैसे T. V. में , Flex लगा के , इत्यादि तरीको से वो अपने Product का Ad लगवाते है। वैसे ही बड़ी कंपनियां Google को पैसे देती है अपने प्रोडक्ट का Ad दिखाने के लिए Google का Ad Network Google  Adsense ये काम करता है। Google Adsense  से आप अपने ब्लॉग लो Monitize करके उसकी मदद से अपने blog में Ad दिखा सकते है और पैसे कमा सकते है 100$ होने पर आप पैसे अपने बैंक में Transfer कर सकते है। इसकी कमाई का 60% आपको मिलता है और 40% Google रखती है।

सभी Ad Networks से आपको आपके Blog के Traffic के आधार में पैसे मिलते है अगर ब्लॉग का ट्रैफिक ज्यादा है तो Ad Network अपने CPC ,CRM, और CTR के हिसाब से पैसे देती है।

Google Adsense के अलावा आप अन्य Ad Network से भी अपने Blog को Monitize करके पैसे कमा सकते हैं जैसे Media.net इसी तरह के बहुत से Ad Network है जिनका Use करके आप अपने Website या Blog में Ad दिखा सकते है। या किसी कारण से आपका Adsense Disable हो गया या Approval नही मिल रहा है तो आप Google Adsense के Alternative का Use कर सकते है।

Google Adsense Alternative

1.Media. net
2.Propeller Ads
3.bulletproofit
4.Adversal
5.Amazon Display Ads

2.Affiliate Marketing से

Affliate Marketing के बारे में आपने सुना तो जरूर होगा और इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं यह भी एक अच्छा तरीका इसमे बस आपको कुछ links देना होता है अगर कोई उस link से कुछ खरीदता है तो उसका आपको Commition मिलता।

इसके लिए आपको कोई Company का Affliate Program Join करना पड़ता है। फिर आप उनके Product के बारे में अपने Blog में बता कर उसे खरीदने का link दे सकते हैं जिसे Affliate link कहते है ये आपको उसी कंपनी के वेबसाइट से मिलेगा, उस link से कोई उस product को खरीदता है तब आपको उस Company द्वारा Commition मिलता है।

आप Amazon या Flipkart जैसे E-Commers websites के कुछ Popular Categary जैसे Fashion, Electronic, Books etc का Affliate Progam Join करके अपने Blog पे उनका Affliate Link लगा के पैसे कमा सकते हैं। E-Commers Website में लगभग सारे Product होते है। जिनमे आपको कमीशन उसकी कीमत के आधार पर मिलते हैं

3.Sponsor Post से

Paid Post नाम से ही आपको समझ आ रहा होगा कि की आपको अपने blog में Post करने के पैसे मिलेंगे Paid Post ज्यादातर उन website या Blog को मिलता है जिनकी Audience ज्यादा होती है और Popularity ज्यादा होती है। जैसे कोई Blogger अपने Blog में Quality content लिखता है अच्छी जानकारी देता है तो उसका Blog धीरे-धीरे Popular होने लगता है।

और जब Blog Popular होता है तो कई कंपनिया उन Bloggers से Contact करती है और वे अपने Brand के तहत पोस्ट लिखने को कहती है इसके बदले वे आपको पैसे देती है।

4.Course बेच के

यदि आप किसी चीज़ में expert हैं जैसे :- Blogging,seo,wordpress ,coding , Hacking, Digital Marketing etc में तब आप उनपर Course बना के अपने Blog पे बेच सकते हैं। और Course के acording पैसे charge कर सकते है इससे आपको बहुत profite होगा।

आप अपने course की जानकारी video या किसी और मध्यम से अपने ब्लॉग में दे सकते हैं। Blog बनाने पर Audience का Trust बना रहेगा और आपके course की sell भी अच्छी होगी।

5.Website या Blog Sell करके

आप लंबे समय से Blogging करते रहते है तो Blog बनाने में Wordpress Website बनाने में Expert बन जाते है। तो आप दूसरे लोगो के लिए website बना के उसके बदले पैसे ले सकते हैं। इस तरह के लेन-देन Freelanceing कहते है।

यह भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का इसके लिए आपको Blog(Website) बनाना अच्छे से आना चाहिए तभी कोई उसे खरीदेगाया आप ब्लॉग बनाने के बाद उसमें content लिख के पूरे blog को sell कर सकते है इसके बदले आप Double Charge कर सकते है।

कुछ लोग Ready made website खरीदते है। आप website बेचने के लिए Flipa और fiver जैसे freelancing sites का उपयोग कर सकते है इसमें आपके जिसे आपके website को खरीदने में intrest होगा वो आपसे contact करेगा।

6.Guest Post

आज कल जितने भी Blogger होते है वो देखते है कि उन्हें किसी website से जिसकी traffic अच्छी हो और जिसका DA PA अच्छा हो वहा से backlink मिल जाये जब आपके ब्लॉग में अच्छी traffic आना चालू हो जाये तो आप अपने blog में Guest post करने के पैसे ले सकते है।

कई blogger Guest post के पैसे चार्ज करते है। इसमे दोनों का फायदा होता है guest post करने के आपको पैसे मिल जाते है और उनको High Quality backlink 

Guest post के बारे में आप अपने blog में किसी ऐसी जगह पर बता सकते है जहाँ visitors का ध्यान जाए। इस तरह से आप Guest post से पैसे कमा सकते है। 

7.Blogging Expert Service देके

Blog se paise kaise kamaye

आपको ब्लॉगिंग में अच्छा खासा experience हैं जैसे :- Content Wrighting , site Seo , Site Costmization आदि में तो आप ऐसे service दूसरे लोगो को दे सकते है। कई लोगो इस field में नए होते है तो उनको इन सब के बारे में मालूम नही होता है। तो आप उन लोगो को Seo , Content Wrighting आदि सीखा सकते है और उसके पैसे कमा सकते है।

आप अपने Blog में List बना के डाल सकते है कि आपकी Expertise क्या है अगर किसी को List के आधार से help चाहिए होगी तो वो आपको contact करेगा। इसके बदले आप पैसे ले सकते है।

8.PPD Website से

PPD website से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है यह भी अच्छा Blogging से पैसे कमाने का तरीका है।इसे आप अपने Blog/website में जरूर use करे। PPD का Fullform है Pay Per Download यानी की प्रत्येक Download के पैसे मिलना है।

जैसे कि आप अपने website में किसी image , video ,app, website theme etc का Download करने के लिए link देते है तो उसे PPD की website से मिले download link को दे। जिससे कोई उसे download करेगा तो वो PPD की website में redirect हो जाएगा और वहा से उस File को download कर लेगा और जितने लोग आपकी site से उस file को download करेंगे उतने आपको पैसे मिलेंगे।

PPD Network से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है आप Google पर जाके PPD website ढूंढ सकते है। मैंने नीचे कुछ PPD Network Website के नाम बताएं है।

PPD Network Website Name

Fileice
Userscloud
Uploadocean
ShareCash
FileBucks

1.सबसे पहले तो आपको PPD Network कि Website पर अपना Account बनाना है उसके बाद आपको जो File Upload करनी है आप इस पर Upload कर सकते है जैसे कि PDF, Document, Softaware, Photo, Video, App etc.

2.File Upload करते ही आपको उस File को Download करने की Link मिल जाएगी।

3.उस Download link को आपको अपने post में देनी है।

जब कोई उस Link पर Click करके File Download करेगा तो उसको Ads दिखाई देंगी या Survey दिखाई देगा उसको पुरा करना होगा उसके बाद ही वो File Download कर सकेंगा। जिससे आपको पैसे मिलेंगे। जब कोई Advertisement देखता है या Survey पुरा करता है तो आपको पैसे मिलते है। 

Blogging से कितने पैसे कमा सकते है

Blogging se paise kaise kamaye in hindi

Blogging से आप कितने पैसे कमा सकते है यह कहा नही जा सकता ये सब आपके Blog के Traffic ऊपर है Traffic मतलब आपके ब्लॉग में Monthly कितने लोग Visit करते है। और Ad Network के CPC ,CRM,CTR के आधार पर पैसा मिलता है और यह आप पर भी निर्भर कार्र है कि आप अपने Blog के लिए कितना मेहनत करते है।

अगर आप Daily अपने ब्लॉग में Post करते है और आपके द्वारा लिखे Article में दम है मतलब Quality Content लिखते है जो लोगो को आसानी से समझ आये और उनको आपके Article से अच्छी जानकारी मिलती है तब आपके Blog में Traffic ज्यादा आएगा और traffic ज्यादा आएगा था यकीनन आपकी Earning बढ़ेगी। और आप ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। Quality Content लिखना जरूरी है जो Google पर रैंक करेगा। अगर आप ये सब करते है तो आप Blogging से जरूर हजारो से लेकर एक लाख तक पैसे कमा सकते है।

Blogging As Career

Blogging को Career बनाना तब ठीक है जब आपके पास Audiance हो और आपका Blog Popular हो क्योकि आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा तो आप अलग-अलग नए ब्लॉग बना सकते है। चूंकि आपका Blog Popular होगा तो आप अपने Visitors को दूसरे ब्लॉग में भेज सकते हैं। जिससे कि आप और ज्यादा Earning कर पाएंगे। 

अगर ऐसा होता है तब आप Blogging को Career के रूप कर सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा किसी भी ब्लॉग को Popular बनने में समय लगता है और उससे भी ज्यादा मेहनत। इसलिए आप Blogging को Career बनाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉग Domain और Hosting लेकर Daily Post करें और अच्छे Quality Content लिखे। आप ऐसा करते है तो आपकी मेहनत जरूर रंग लाएगी और आप Blogging As Career बना सकते है।  

FAQ:-

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?

ब्लॉग से हजारो-लाखो पैसे मिलते है अगर आपके ब्लॉग में अच्छी traffic आती है तब

ब्लॉग से कमाई कैसे करें?

ब्लॉग से कमाई करने के लिए आपके पास ब्लॉग होना जरूरी है जिसमे Advertisment करके आप कमाई कर सकते हैं

ब्लॉग से इनकम कैसे होती हैं

ब्लॉग से इनकम Advertisment, Affiliate Marketing, sponser post , आदि के द्वारा होती है

ब्लॉगिंग कैसे करें

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा और उसमें seo optimize post लिखना होगा। जिससे आपको google से organic traffic आएगा। 

Blogging Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

I Hope की आपको मेरी बातें समझ आयी होगी और आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो Blogging से पैसे कैसे कमाए Blog se paise kaise kamaye ?, Blogger se paise kaise kamaye ? के बारे में अच्छी जानकारी मिल गयी होगी। इस Article में आपको सब कुछ Detail में बताई है ताकि आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो आप किन किन जरियों से पैसे कमा सकते है। ब्लॉगिंग करना आसान नही होता इसमे Daily Post लिखने में बहुत मेहनत लगती है और भी blogging से जुड़े जैसे backlinks बनाना आदि इसलिए आप ब्लॉगर बनना चाहते है तो इन सब बातो का ध्यान रखना पड़ेगा।

अंत मे यही कहेंगे कि अगर आपको हमारा यह पोस्ट Blogging Se Paise Kaise Kamaye अच्छा लगा तो इसे Share जरूर करे और दूसरो को भी घर घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताए। इसी तरह की usefull Article पढ़ने के लिए एक बार हमारे site में visit जरूर कीजिये।


Also Read:-

https://hindiground1.blogspot.com/2021/11/paise-kamane-wala-app.html

Instagram Follower कैसे बढाए ? 100%

SMS का Fullform क्या है ?

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ
  1. Sir aapka bahut bahut dhanyavad instagram se paisa kaise kamaye ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon yahan tak ki mere doston ko bhi share karta hoon, aapka content bahut achha hai sir "keep it up".

    जवाब देंहटाएं
  2. Aapne ye article me bahut hi achchi jankari di hai...

    Harek bat ko achche se samjhaya hai...

    Mera bhi ek blog www.finoin.com hai...

    jisme share market aur mutual funds ki jankari diya jata hai...

    Please aap ek backlink de dijiye...

    Thanks...

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया comment में लिखे

Top Post Ad

Below Post Ad