Type Here to Get Search Results !

Copyright Kya Hai पूरी जानकारी In Hindi

0
copyright kya hai youtube, blogging में copyright क्या है पूरी जानकारी आपको स्वागत है हमारे नए पोस्ट में हम आज आपको एक और महत्वपूर्ण जानकारी लाये है ऐसे बहुत से लोग होते है जो या तो blogging करते है या फिर youtubing करते है या कोई अपना carrier इन दोनों में से किसी एक से शुरू करना चाहते है अगर आप यदि इस field में आते है तो आपको इनसे जुड़ी सारी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि कब आपकी एक गलती आप पर भारी पड़ जाए कहा नही जा सकता। 

इसी field से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी है copyright जी हाँ सुनने में normal copy जैसा लगता है लेकिन यह एक कानून है जो सारी दुनिया मे पारित है। copyright blogging और youtube में बहुत महत्वपूर्ण है इसके बारे में हम आपको शुरू से बताते है कि copyright kya hai तो चलिए शुरू करते है

    Copyright Kya Hai

    Copyright kya hai

    copyright भी एक कानून है जो internet की दुनिया मे ज्यादा होता है content creater या content writer को copyright कानून एक विशेष अधिकार दिलाता है कि उनके content को सिर्फ उनके असली मालिक ही use कर सकते है। copyright कानून जो असली content का मालिक है उसे यह अधिकार दिलाता है कि अगर कोई अन्य उनके द्वारा लिखे हुए या बनाया हुआ किसी content का उपयोग करेगा तो उसे copyright policy के तहत contect के असली मालिक को उन पर copyright का मुकदमा दर्ज करने का अधिकार होगा। 

    फिर सारी बहस court में होंगी court में अगर यह साबित होता है कि जो real content है इसे दुबारा किसीने use किया है फिर उनपर copyright का case बनता है copyright का मतलब भी वही है कि किसी दूसरे के द्वारा किये हुए काम की copy करना इसे ही copyright कहते है

    Youtube में Copyright Policy क्या है?

    youtube आज दुनिया का सबसे बड़ा video sharing प्लेटफार्म है यहाँ रोजाना लाखो-करोड़ो वीडियो अपलोड किए जाते है इसलिए इसमें भी copyright का case बनता है youtube में copyright भी ठीक उसी प्रकार होता है कि आपने youtube में वीडियो upload किया फिर अगर उसे किसी ने डाउनलोड करके फिर से youtube में upload कर दिया तो या आपने अपने यूट्यूब वीडियो में किसी दूसरे video का छोटा सा भाग भी डाल दिया तो आप पे copyright का केस बनता है तब जो असली मालिक है वह youtube को mail करता है कि इसने (जिसने copy किया ) मेरी वीडियो को copy किया है तब youtube आपको copyright देगा 

    जब भी आपको copyright आता है तो आपके Gmail में आप जाके देख सकते है Gmail में copyright करने वाले कि Gmail id भी दी होती है। youtube की policy के हिसाब से youtube में copyright दो प्रकार का होता है जिसके बारे में हम आज विस्तार से पढ़ेंगे

    1)copyright claim 

    copyright claim youtube के copyright policy का प्रकार है यखअगर आपका कोई youtube channle है और अपने किसी दूसरे video का song या image या वीडियो का छोटा पाठ भी डाला तब अगर आपको copyright claim आया तो इसका मतलब होता है। आपके video का monitization तो on ही रहेगा लेकिन उस video से आपकी जो कमाई होगी वह उसको मिलेगा जिसकी वीडियो से आपने song या image लिया है।

    2)copyright strike

    copyright strike youtube policy का एक सख्त कार्यवाही है इसमें आपका youtube channle खतरे में पड़ सकता है अगर आपने किसी का content youtube में डाला जो पहले से ही youtube में है और उसका content का जो real owner है उसने आपको copyright claim ना देकर copyright strike दिया तब आपके वीडियो को youtube द्वारा delete कर दिया जाता है

    copyright strike youtube में एक आरोप के जैसा है कि यह channle दूसरे के वीडियो copy करके डालता है जिससे youtube team का आपके channle के प्रति गलत संदेश जाता है एक copyright strike आपके channle में 90 दिनों तक होता है और इन 90 दिनों के अंदर आपको 2-3 copyright strike और आता है तब आपके यूट्यूब चेंनल को suspend कर दिया जाता है youtube team के द्वारा यही यूट्यूब की copyright policy है youtube जो अपने से मेहनत करके वीडियो बनाते है उनको support करता है इसी लिए जोभी youtube channle चालू करना चाहते है वो ये गलती न करे।

    Youtube में copyright claim कैसे करते है

    Youtube में copyright claim कैसे करे ये सभी को जानना चाहिए अगर आप यूट्यूब में सचमुच बहुत मेहनत करते है तब कोई अगर आपकी मेहनत का use करेगा तो आपको बुरा तो बहुत लगेगा इसी लिए वह आगे ऐसा कोई काम न करे इसलिए आपको उसे copyright claim करना चाहिए जिससे उसे एक warrning जाएगी ताकि Future में वह दुबारा ऐसा कोई काम न करे copyright claim करने के लिए आपको इस process को follow कीजिये-

    1.सबसे पहले आपको Youtube open करके Youtube studio open करना है

    2.फिर आपको आपके left hand side में menu दिखेगा menu में आपको © तरह के निशान में copyright का option दिखेगा उस पर click करना है।

    3.अब आपको उसमे सारी detail मिल जाएगा जिस जिस ने आपकी वीडियो को copy किया है उसने आपकी video को कितने प्रतिशत copy किया है यह भी देख सकते है।

    4.फिर right hand side आपको 3 option दिखेगा उसमे से आपको सबसे last वाला contact पर click करने पर आपके सामने pop up window में एक फॉर्म open होगा इसे भरने के बाद submit कर दीजियेगा फिर आपका claim उस तक पहुच जाएगा। 

    Youtube में copyright strike कैसे देते है

    Youtube में आपको किसी को copyright strike देंने के भी वैसा ही proceess को follow करना है -

    1.सबसे पहले आपको Youtube open करके Youtube studio open करना है

    2.फिर आपको आपके left hand side में menu दिखेगा menu में आपको © तरह के निशान में copyright का option दिखेगा उस पर click करना है।

    3.अब आपको उसमे सारी detail मिल जाएगा जिस जिस ने आपकी वीडियो को copy किया है उसने आपकी video को कितने प्रतिशत copy किया है यह भी देख सकते है।

    4.फिर right hand side आपको निशान में 3 option दिखेगा उसमे से आपको बीच वाले पर click करना है उसके बाद आपके सामने pop up विंडो में form open होगा आपको इसे भर कर submit करना है फिर उसे copright strike चला जायेगा।

    Youtube के लिए copyright free image और video कहा से ले?

    Youtube के लिये free copyright image या video कहा से ले ये सवाल तो सभी के मन मे आता होगा नीचे websites की list दी है जहाँ से आप copyright free image या video ले सकते है इन्हें आप अपने youtube के video में डाल सकते है आपको कोई copyright claim या copyright strike नही आएगा

    1.pixabay
    2.pixel
    3.unplash
    4.stocksy
    5.libre stock
    6.cc search

    ऐसे और भी बहुत सी site है जहाँ से आप copyright free image video download कर सकते  है लेकिन ये 6 site आपके लिए पर्याप्त है इन सभी sites में लाखों image and video हैं

    Blogging में Copyright Policy क्या है

    Blogging भी internet से पैसे कमाने का साधन होता है इसलिए इसमें भी copyright होता है blogging में copyright तब होता है जब आप किसी दूसरी website से image या पूरा पोस्ट को copy करते है जोकि गलत है आपको शायद पता नही लेकिन ये सब बातें google को पता चल जाती है कि आपने किसी के post को copy किया है क्योंकि वह post पहले से ही google पर मौजूद होती है और ऐसे में आप उसी post को दुबारा google में डालते है तो जाहिर सी बात है google को तो पता चलेगा ही ऐसा करने से आपकी website या blog गूगल में कभी rank नही करेगी। 

    और अगर आपकी website या blog rank नही करेगी तो traffic भी कम होगी। और सबसे बड़ी बात आप अपने blog में copy paste करते है तो आपको google adsense का aprooval भी नही मिलेगा और copyright के तहत जिस blog से आपने पोस्ट copy किया है वह आपको copyright भी दे सकता है जो आपकी website या blog को गूगल की नज़र में खराब करती है। 

    कई blogger अपने blog में right click disable कर देते है ताकि कोई उनके पोस्ट को copy मत कर सके लेकिन ऐसे बहुत से chrome extention है जिनकी मदद से लोग right click enable कर देते है इसीलिए आपको अगर blogging से earning करनी है तो आपको पोस्ट खुद लिखना चाहिए

    Blog के लिए Free Image कहा से ले?

    blog के लिए copyright free image के लिए बेस्ट साइट बहुत से है हमने नीचे उनकी list दी है ये 100% free copyright है इसे आप अपने ब्लॉग पर use कर सकते है आपको कोई परेशानी नही होगी

    1.pixabay
    2.pixel
    3.unplash
    4.Reshot
    5.pxfuel
    6.freevious

    Post Copy करने पर Claim कैसे करे

    अगर किसी blog के post को copy करे तो उसके खिलाफ copyright claim करने के लिए google remove में जाना पड़ता है तब वह से google का एक proccess को पूरा करना पड़ता है तब उस copy करने वाले को claim जाता है। 

    Google से Copyright free Image कैसे download करे

    वैसे तो आप copyright free sites से image download कर सकते है लेकिन कई बार आपको ऐसे फ़ोटो चाहिए होते है जो copyright free sites में नही मिलती वह किसी कंपनी का logo हो सकता है या आप किसी celebrities के ऊपर video बना रहे हो या लिख रहे हो ऐसे में आपको उनकी फोटो की जरूरत होगी तो उन photos को आप 100% Copyright free image google से कैसे download ये आपको पता होना चाहिए

    1.सबसे पहले आपको chrome में google open करना होगा अगर आप mobile use करते है तो chrome browser में google open karne के बाद desktop mode कर लीजिए

    2.उसके बाद आपको side में image लिखा हुआ दिखेगा उस पर click कीजिये

    3.अब जिसकी image आपको download करनी है वह type कीजिये और search कीजिये

    4.search करने के बाद google के image section में जाये फिर आपको Tool के option पर click करना है

    5.इसके बाद कुछ options show होंगे उसी में आपको user rights का option दिखेगा उस पर click करके आपको creative common license पर click करना होगा

    उसके बाद आपके सामने जो images होंगे वो 100% copyright free होंगे इन्हें आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब पर use कर सकते है आपको कोई copyright नही आएगा

    FAQ:-

    कॉपीराइट का क्या महत्व है?

    कॉपीराइट का  internet में बहुत महत्व है। इंटरनेट में contect चोरी के अपराध को रोकने के लिए कॉपीराइट का बहुत महत्व है।

    यूट्यूब पर कॉपीराइट कैसे आता है?

    यूट्यूब में जब आप किसी दूसरे का video, audio , image का उपयोग करते है तब उस content का असली मालिक यूट्यूब के जरिये आपको copyright claim या copyright strike देता है।

    कॉपीराइट का हिंदी अर्थ

    कॉपीराइट का हिंदी अर्थ "प्रतिलिप्याधिकार" होता हैं। किसी दूसरे का content यूज़ करना कॉपीराइट कहलाता है। 

    निष्कर्ष

    copyright के बारे में इस पोस्ट में आपको सभी जानकारी मिल गयी और हम यही कहते है कि आपको copyright के सभी नियमो का youtube और blogging में पालन करना चाहिए आपको खुद मेहनत करके post लिखनी चाहिए अगर आप सचमुच कुछ पैसे कमाना चाहते है online तो आपको मेहनत करके कामना चाहिए

    हमे उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट copyright क्या है- copyright kya hai पसंद आयी तो इसे social media में share कीजिये और आपको कोई सवाल हो तो comment में पूछ सकते है
    धन्यवाद

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ

    Top Post Ad

    Below Post Ad