Type Here to Get Search Results !

Spam Score Kya hai ? कैसे कम करें।

0
आप ब्लॉगिंग करते है तो आपने spam score के बारे जानना जरूरी है कि spam score kya hai और ये भी की spam score कैसे check करे, spam score कैसे कम करें। जो new blogger होते है उनकी यह एक बड़ी गलती होती है अगर उन्हें spam score के बारे में नही पता। इसलिए नए blogger को जानकारी देने के लिए हमने ये पोस्ट लिखा है जिसमे आपको सारी जानकारी मिलेगी ताकि आपको कही और पढ़ने की जरूरत न पड़ें, इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़िए।

Spam Score आपने अभी blogging start की है या start करना चाहते है तो यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है कि spam score क्या हैं। अगर आपके website का spam score ज्यादा हो गया तब ये आपकी अच्छी खासी website को panlize करा सकता है,spam score अधिक होने पर आप कितना भी on-page seo , off-page seo कर ले google आपके किसी भी पोस्ट को rank नही करेगा।
इस post को पढ़ने के बाद आपके सारे सवाल spam score kya hai , spam score kaise check kare ,spam score kam kaise kare. चलिए जानते है शुरू से

Spam Score Kya hai

Spam score

spam score एक website ratting system है। यह website को rate करता है।यह इस बात की पुष्टि करता है कि कोई website google द्वारा दंडित किया है या कितना spam है। आसान शब्दों में बताए तो किसी website का spam score google की नजरो में यह दर्शाता है कि कोई website कितना trusted है।

spam score ज्यादा होने से google को ये लगता है कि ये website trustable नही है। यह किसी ऐसी website से कनेक्ट है, जिसे google द्वारा दंडित किया हो, जिसके कारण google उस website के post को rank नही कराता। और आपने समय से spam score को कम नही किया तो google आपके website को panlize कर सकता है। उसके बाद आप जितना भी seo कर ले इससे आपको कोई फायदा नही होगा।

नए blogger चाहते है कि उनका पोस्ट टॉप 10 में आये। इसके लिए वे सारे काम करते है जिससे उनका पोस्ट rank करे जैसे कि on-page seo , off-page seo और backlink भी बनाते है backlink बनाते वक्त आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि जिस website से आप backlink बना रहे है कही वो spam तो नही। मतलब google में उसकी value कैसी है। क्योकि अगर कोई website spam हैं और आपने उस website में जाके backlink बनाया तो उसके साथ-साथ आपके website में भी spam score बढ़ जाएगा। जिससे आपकी google में ranking down हो सकती है।

Spam Score को 1% से लेकर 100% तक दर्शया जाता है जिसमे :-

1% -30% का स्कोर Low Spam Score माना जाता है।

31% -60% का स्कोर एक medium spam score माना जाता है।

61% -100% के स्कोर को एक high spam score माना जाता है।

Spam Score kaise Check Kare

अब तक आपको यह समझ आ गया होगा कि spam score kya hai तो फिर यह पता कैसे करे कि किसी website का spam score कितना हैं। क्योंकि आपको अपने site के लिए backlink बनाना भी जरूरी है इसलिए यह जानना भी जरूरी है कि आप जिस website में backlink बना रहे है उसका spam score कितना है।

Spam Score check करने के लिए आपको एक tool मिलता है spam score checker इसके लिए google में आपको search करना है। यह एक trusted spam score checker है जिससे आप किसी भी website का spam score आसानी से check करे सकते है।

Spam Score check करने के लिए :-

1.सबसे पहले spam score checker साइट को open करके

2.उसके बाद "Enter url address" के जगह website का url डाले।

3.इसके बाद re-captcha को fill करके check button पर click करे।
Spam score check kaise kare

आप इस तरीके से किसी website का spam score पता कर सकते है।

इसके बाद जब आप अपने website का backlink बनाएंगे। तो सबसे पहले इस spam score checker website में जाकर उसका स्पैम score चेक करना है। जिस website का spam score कम हो आप वहा backlink बना सकते है।

Spam Score kaise kam kare

Spam score kam kaise kare

अब चलिए जानते है कि spam score कम कैसे करें अगर आपने गलती से किसी spam website में backlink बना लिया और आपका spam score भी बढ़ गया तो इसे कम कैसे करें।

spam score कम करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि कौन सी website है जहा से आपने backlink बनाया है जो आपके site को spam बना रही हैं ,इसके लिए बहुत से tool मिलते है। ये tools paid tools होते है Moz वेबसाइट में आप इसे कुछ समय के लिए free account बना के spam website का पता लगा सकते है:-

1.सबसे पहले moz.com में free account बनाना है।

2.इसके बाद menue में "free seo tools" का option पर click कीजिये उसके अंदर आपको link explorer option में जाये।

3.link explorer के अंदर आपको spam score का option मिलेगा इसमे click करें।

4.फिर आपको अपने website के url को enter करके analyze पर click करें।

Analyze करने के बाद आपको spam score के बारे में जानकारी मिलेगी और उन websites की list मिलेगी जहा आपने backlink बनाये है। side में उसका spam score भी देख सकते है। आप free account का यूज़ करेंगे तो इसमें limited लिस्ट दिखेगी।

उन सभी spam websites की list में जिस website का स्पैम स्कोर अधिक होगा उसको "Export to cvs" पर click करके txt format (ex- xyz.txt)में download करना है।

spam websites की लिस्ट को txt format में download करने के बाद आपको इसे Google के disavow tool में upload करना होगा। नीचे दिये step को follow करे:-

(How To Use Google Disavow Tool)

1.सबसे पहले आपको disavow tool google में search करना है। और पहली website को open करे।

2.disavow tool ओपन करने के बाद यह automatic आपके gmail account से login हो जाएगा। अगर नही हुआ तो आप gmail id से लॉगिन करे।

3.फिर select a property में click करके आपको उस website को सेलेक्ट करना है जिसका आप स्पैम स्कोर कम करना चाहते है।

4.website select करने के बाद नीचे आपको upload के ऑप्शन पर click करने उन spam websites की लिस्ट को upload करना है।
How to use disavow tool

upload करने के बाद आपको Gmail में message आ जायेगा। अपलोड के 20 25 दिन बाद google उन spam websites से आपके website का link हटा देगा और आपके वेबसाइट का spam score कम हो जाएगा

FAQ:-

स्पैम स्कोर क्या हैं?

spam score website/blog को rate करता है की यह किसी spam website( google द्वारा किसी कारण दंडित वेबसाइट) से connect है या नही। अगर connect है तो कितना connect है ,इसे score दिया जाता है जिसे spam score कहते है।

स्पैम स्कोर कैसे चेक करें?

spam score चेक करने के लिए बहुत से tool मिलते है। आपको google में "spam score checker" search करना है 1st website में visit करके आप spam score चेक कर सकते है।

स्पैम स्कोर कैसे कम करें?

spam score कम करने के लिए आपको सबसे पहले उन bad backlinks का पता लगाना होगा जो आपके website को spam बनाती है फिर उन सारे links को Google Disavow tool में upload करना होगा। उसके 20-25 दिन बात आपके website का spam score कम हो जाएगा। 

Conclution

इस तरह से आप spam score को कम कर सकते है मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको spam score के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। मैंने आसान शब्दों में सारी बाते समझयी है ताकि यह आसानी से आपको समझ आ जाये। spam score kaise kam kare इसे पढ़ से आप आसानी से अपने website या blog का spam score कम कर सकते है।

i hope आपको spam score kya hai, spam score kaise check kare spam score kaise kam kare ये तीनो अच्छे से समझ आ गए होंगे। 

आपको यह पोस्ट spam score kya hai स्पैम स्कोर कैसे कम करें। कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और कोई सवाल हो तो कॉमेंट में पूछे। आपसे आग्रह है कि इसे social media में जरूर share करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad