PUBG Battleground India Download आज का ये पोस्ट pubg प्रेमियों के लिए खास होने वाला है क्योंकि Pubg इंडिया में वापस आने वाला हैं। पर इसमे भी कुछ खास जानकारीया है जो आपको जरूर जाननी चाहिए। आज के इस पोस्ट में मैं सारी जानकारी आपको दूंगा और जो Pubg battleground mobile india क्या है(What is pubg battleground india) नही पता उन्हें भी सारी जानकारी मिलेगी।
Pubg Mobile को 2017 में बनाया गया था इस game को krafton company ने बनाया था। बनने के बाद से ही ये पूरी दुनियां में इतना popular हो गया कि मात्र 2 सालो में ये दुनिया का नंबर 1 game बन गया। krafton company ने chinese गेमिंग कंपनी tencent के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। जब चीनी विवाद के कारण indian goverment ने chinese apps ban किये तो pubg mobile को भी ban कर दिया गया था जिससे krafton कंपनी को बहुत घाटा हुआ था।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको, pubg battleground mobile india download और pubg battleground india realese date. आदि के बारे में जानकारी दूंगा।
PUBG Battleground Mobile India Kya Hai
PUBG Battleground mobile एक online game है जिसे krapton Company ने develop किया है। इस game में आपको कमाल के graphics देखने को मिलते हैं। इस गेम का control mode भी काफी अच्छा है। इसी कारण यह युवाओ में बहुत popular गेम हैं।
जब indian goverment ने चीनी apps ban किये थे उस वक्त Pubg game का connection chinese कंपनी से होने के कारण उसे भी बन कर दिया गया था। pubg के सबसे ज्यादा यूजर india से आते थे इसलिए pubg india में ban होने के कारण कंपनी को बहुत नुकसान हुआ था।
लेकिन इस बार krafton company ने chinese कंपनी tecent से सारे कॉन्ट्रैक्ट तोड़ कर Pubg battleground mobile को भारत मे लांच करने जा रहा है। और इसके सारे gaming system इंडिया के गेमिंग से connect होगा। क्राफ्टन के अनुसार, बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया विशेष In-game-event जैसे और फीचर्स के साथ रिलीज होगी। टूर्नामेंट और लीग के साथ नए गेम का अपना Esports Ecosystem होगा।
PUBG Battleground India में बच्चों और किशोरों के लिए प्रतिबंध होंगे। 18 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए Battleground india प्रतिबंध होंगे। और उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावक के फोन नंबर के साथ गेम के लिए पंजीकरण करना होगा।
PUBG Battleground Mobile India release date
PUBG Battleground india को krafton company 10 जून को India में launch करेगी। pubg के शौकीन यकीनन pubg battleground india release date का इंतजार कर रहे होंगे। इस game का trailer भी आपको 30 मई तक देखने को मिल जाएगी। PUBG मोबाइल गेम का Indian Version Androide phone पर 18 मई से pre-registration के लिए उपलब्ध होगा।
krafton ने घोषणा की है कि जो pre-registration करते हैं, वे विशेष Gifts प्राप्त कर सकते हैं। PUBG mobile के निर्माता अभी केवल Androide के लिए pre-registration open किये है और बहुत जल्द सभी operating system में pre-registration कर सकेंगे।
Pubg Battleground india Pre-registration
Pubg खेलने वालों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है कि pubg battleground india लांच हो रहा है वे पहले से उसका pre-registration करना चाहेंगे pre-registration करने के लिए आपको 18 मई तक इंतजार करना होगा 18 मई के बाद आप pre-registration कर सकेंगे।
Pubg Battleground Pre-Registration करने के लिए:-
1.सबसे पहले आपको play store में pubg battleground india सर्च करना है।
2.फिर आपको green color का button दिखेगा जिस पर "pre-registration" लिखा होगा उसे click करके आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
किसी भी app के लिए registration करने के लिए आपके पास play store में account होना चाहिए जब आप google account बनाते है तो play store से connect हो जाता है।
PUBG Battleground India Official Website
कंपनी ने इस website को खास कर india के लिए बनाया है इस website की मदद से pubg battleground india के trailers और नए-नए updates होने पर इसकी जानकारी वे अपने इस website में बताएंगे।
इसी website में कुछ समय पहले एक teaser image में एक location दिखाई गई है जो काफी हद तक PUBG Mobile के sahnok map से मिलती-जुलती है। यह game पब्जी game से मिलता जुलता हो सकता है।
PUBG Battleground India Download
मुझे यकीन है आप मे से बहुत लोग pubg battleground india release date का इंतजार कर रहे थे। लोकप्रिय game होने के कारण आप इसे जल्द से जल्द download करना चाहेंगे लेकिन आप सतर्क हो जाये।
रिपोर्टों के अनुसार, Hackers androide डिवाइसों के लिए नकली Pubg battleground india apk डाउनलोड link प्रसारित कर रहे हैं। यदि आप अपने डिवाइस पर ऐसी नकली apk फाइलें डाउनलोड करते हैं, यह आपके device को प्रभावित करेगा या हैकर्स आपका व्यक्तिगत डेटा चुरा लेंगे।
इसलिए इस तरह के fake download links पर भरोसा न करें। krafton कंपनी 10 मई को game launch करने वाली है जब यह launch हो जाएगा तो play store और app store से इसे Pubg battleground india download कर सकेंगे।
Pubg Battleground India Download (Android)
1.सबसे पहले google play store पर जाए।
2.उसके बाद search करे "pubg battleground india"
3.फिर download के button पर click करके आप download कर सकते है।
Pubg Battleground India Download (Apple)
1.सबसे पहले Appstore पर जाए।
2.उसके बाद search करे "pubg battleground india"
3.फिर download के button पर click करके आप download कर सकते है।
PUBG Battleground Mobile India की खासियत
PUBG Mobile के क्रेज के दौरान पूरे देश से कई तरह की अनुचित घटनाएं सामने आई थी। जिसके बाद इस game को नापसंद किया जाने लगा । लेकिन BattleGrounds Mobile India के साथ गेम निर्माता नहीं चाहते कि ऐसा कुछ दुबारा हो। इसीलिए Battleground mobile india को नए सिरे और नए नियमों के साथ बनाया गया है जो PUBG Mobile से अलग होगा। मैने नीचे कुछ खास बातें बताई है जो इस गेम को पब्जी से अलग बनाती है। Battleground Mobile India को फोन में Download से पहले आपको ये जरूर जानना चाहिए।
PUBG Battleground Mobile India Specification
1.Indian Server का use होगा
PUBG Mobile इस गेम का मुख्य server चीन में स्थित था। और india में जो game खेलते थे उनका डाटा वहीं चीन में मौजूद server में सेव होता था। इसलिए पबजी मोबाइल को भारत में बैन का सामना करना पड़ा था। लेकिन BattleGrounds Mobile India गेम का मुख्य सर्वर भारत में ही बनाया गया है और देश के नागरिकों को डाटा अपने देश में ही save होगा।
2.खूनखराबा कम दिखाया जाएगा
BattleGrounds Mobile India में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि इस गेम में ज्यादा खूनखराबा न दिखाया जाए। इस गेम में वायलेंस scene को काफी limited रखा जाएगा। dead shot ज्यादा क्लियर नहीं होंगे और ऐसे scenes पर graphics भी बदल कर दिए जाएंगे।
3.Limited टाइम
PUBG Mobile के दौरान उनके माता पिता की शिकायत थी कि उनका बच्चा सारा दिन मोबाइल में पबजी खेलता रहता है। कई बच्चों ने तो गेेम की लत के चलते सही वक्त पर खाना भी छोड़ दिया था। लेकिन BattleGrounds Mobile India के साथ ऐसा न हो, इस बात का खास ध्यान रखा गया है। इस गेम में 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे एक दिन में अधिकतम 3 घंटे ही यह मोबाइल गेम खेल पाएंगे।
4.एक दिन में पैसे खर्च करने की लिमिट
बच्चों ने चोरी-छिपे अपने माता-पिता का बहुत सारा पैसा PUBG Mobile में बर्बाद कर दिया था। लेकिन Battleground mobile india में गेम में पैसा खर्च करने की भी लिमिट रखी गई है। कोई भी प्लेयर एक दिन में अधिकतम 7,000 रुपये ही इस गेम में खर्च कर सकता है और गेम आईटम अपग्रेड कर सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं पैसा खर्च करने के लिए घर के किसी बड़े का फोन नंबर भी वेरिफिकेशन करवाना होगा।
Conclution
I Hope आपको इस पोस्ट में सारी जानकारी मिल गयी होंगी। पब्जी गेम अपने amazing graphics ,in-game event ,tournaments के लिए बहुत popular हैं। इस game को 40 वर्ष तक के लोग खेलते हैं।
मुझे यकीन है कि आपको मेरे द्वारा लिखी ये आर्टिकल से आप जान गए होंगे कि pubg battleground india kya hai ,सारी जानकारी मिल गयी होगी जैसे कि pubg battleground india release date, pubg battleground mobile india download आदि
Pubg battleground mobile india download के विषय मे सभी लोगो को जानना चाहिए। क्योकि hackers इसका गलत इस्तेमाल कर रहे है वे नकली apk बना रहे है इसलिए इस post को social media में जरूर शेयर करे ताकि वे भी जान सके।
आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया comment में लिखे