Type Here to Get Search Results !

Aadhar Card ki photo change kaise Kare?

0

Aadhar Card ki photo change kaise Kare? 

आप सबका हमारे साइट में स्वागत है। हमेशा की तरह हम आज भी आपके लिए एक और कमाल का और जानकारी भरा पोस्ट लाये है आज की इस पोस्ट में हम बताएंगे की अपने aadhar card ki photo change kaise Kare? 

आधार कार्ड बनवाना एक आम आदमी के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और अगर आप भारत मे रहते है तो आपको तो हर व्यक्ति को आधार कार्ड बनाना पड़ता है

भारत में इस समय Aadhaar Card सबसे महत्वपूर्ण Document हैं। आधार कार्ड आपके बहुत से काम करने में इसकी जरूरत होती है, फिर चाहे वो बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या कोई जरूरी सरकारी Document बनवाना हो। मगर जब हम अपना आधार कार्ड बनवाने जाते है तो उसके लिए हमारा फ़ोटो खिंचा जाता है और वह फ़ोटो बिल्कुल भी अच्छा नही आता है जिसे कोई भी पसंद नही करता है और जब भी आप अपने आधार कार्ड को फ़ोटो को देखते है आपके मन मे ये सवाल होता होगा कि aadhar card ki photo change kaise Kare आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए आप बहुत ही आसानी से अपने आधार कार्ड का फोटो बदल सकते हैं। 

आधार कार्ड क्या है ? (Aadhar Card Kya Hai)

आधार कार्ड का फोटो चेंज कैसे करे ?

सबसे पहले जानते है कि आधार कार्ड क्या है ? क्यो जरूरी है आधार कार्ड आम आदमी का अधिकार होता हैं आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है। यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया E-Aadhar दोनों ही समान रूप से मान्य हैं।

आधार कार्ड का फोटो चेंज कैसे करे ?

आधार कार्ड का फोटो चेंज करने के लिए आप नीचे दिए प्रोसेस को Step-by-step follow करे।

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर/Laptop में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in में  Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार एनरॉलमेंट फॉर्म या करेक्शन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट कर निकाल लीजिए।

2. इस फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें और आधार परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर में बैठे एग्जिक्यूटिव को दे दें। साथ ही, अपने बायोमीट्रिक Details भी दे दें। अगर आप फॉर्म को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो यह आपको सेंटर पर भी मिल जाएगा। 
 
3. इसके बाद, आधार एनरॉलमेंट सेंटर पर मौजूद कर्मचारी आपकी लाइव Photo खीचेगा लेगा।  

4. फोटो बदलवाने के लिए आपको सेंटर पर 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। जिसमें टैक्स भी शामिल हैं। 

5. पेमेंट के बाद आपको ऐक्नालिज्मेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें Update Request Number (URN) होगा। इसका इस्तेमाल करते हुए आप आधार कार्ड के Update Status को देख सकते हैं। 
 

6. आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट होने के बाद आप इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड में फ़ोटो चेंज करने के लिए आपको किसी परमानेंट एनरॉलमेंट सेंटर पर जाना होगा। uniqe Identification Authority of india (UIDAI) के मुताबिक, जिस व्यक्ति का आधार कार्ड है, उसे इस काम के लिए आधार सेंटर पर जाना होगा। आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के लिए जरूरी नहीं है कि आप अपना फोटोग्राफ लेकर जाएं, क्योंकि सेंटर पर ही वेब कैमरे के जरिए आपकी फोटो तुरंत खींच ली जाएगी। आधार कार्ड का फोटो चेंज होने में 90 दिनों का समय लगता है।

Aadhar Card ka Photo Change Kaise Kare

हमे उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको समझ आ गया होगा कि aadhar card ki photo change kaise Kare अगर आप चाहते होंगे अपने आधार कार्ड का फोटो बदलवाना तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत helpfull होंगी। इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी अच्छे से और आसान शब्दो मे मिल गई होगी। अगर आपको कोई सवाल हो तो आप Comment जरूर करे। हम उस पर भी जानकारी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad