Type Here to Get Search Results !

IPL 2021 में कितनी टीमें खेलेंगी ? फ्री में कैसे देखे ?

1

आईपीएल शुरू होने वाले है और मुझे यकीन है कि ipl के प्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। और सब इस जुगाड़ में होंगे कि ipl फ्री में कैसे देखे ? और कई लोगो के मन मे ये सवाल होंगे कि IPL 2021 में कितनी टीमें खेलेंगी ? दुनिया मे रोज़ाना कई मैच होते है पर आईपीएल के मैच की बात ही अलग होती है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर साल इसके शुरू होने का इंतजार करते है,और जैसे ही ये शुरू होता है सभी TV के सामने या फिर Mobile में IPL देखते है। और इसके फाइनल मैच के समय शहर के चौको में प्रोजेक्टर की मदद से बड़े पर्दे पर दिखाया जाता है आने जाने वाले सभी लोग इसको आनंद से देखते है।

IPL भारत का घरेलू मैच होता है जिसमे 8 टीमें खेलती है। भारत का क्रिकेट बोर्ड BCCI इसको प्रतिवर्ष आयोजित करती है। अगर आप ipl प्रेमी है तोआज का यह पोस्ट आपके लिए कुछ खास होने वाला है क्योंकि आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ipl फ्री में कैसे देखे?, ipl 2021 में कुल कितनी टीमें खेलेंगी? क्योकि कुछ दिनों पहले यह खबर आयी थी कि आईपीएल में नई टीमें जुड़ेंगी इसके बारे मे भी बताएंगे इसलिए इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े। चलिए जानते है शुरू से

    IPL क्या हैं?(IPL Kya Hai)

    ipl


    सबसे पहले जानते है कि आईपीएल है क्या ? आईपीएल एक क्रिकेट का टूर्नामेंट है। जो इंडिया में होता है प्रतिवर्ष आईपीएल में टोटल 8 टीमों के बीच 9 मैच खेलाए जाते है और इनमे से जिसका प्रदर्शन अच्छा होता है और जो ज्यादा मैच जीतता है वह फाइनल में पहुँचता है।


    पूरी दुनिया मे कई घरेलू क्रिकेट Tournament होते है मगर आईपीएल जब शुरू होता है तो सबकी निगाहें इसी लीग में होती है आस-पास के देश भी अपना घरेलू लीग कराते है। और इसमें विजेता को जितने पैसे मिलते है उससे ज्यादा में आईपीएल में एक खिलाड़ी को खरीदा जाता है इसलिए भी इसे दुनिया की सबसे क्रिकेट लीग टूर्नामेंट होती है इसमें खेलने के लिए विदेशो से खिलाड़ी खरीदे जाते है। आईपीएल में करोड़ो की बोली लगाई जाती है एक खिलाड़ी के लिए इसलिए इसे सबसे बड़ा क्रिकेट लीग कहा जाता है।

    IPL का Fullform क्या है ?(IPL Fullform)

    IPL का Fullform हैं "Indian Preimer League" जिसे Short name ipl से जाना जाता है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में BCCI के बड़े अधिकारियों की बैठक में फैसला हुआ था कि इंडिया में भी एक घरेलू Tournament प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा।


    सभी अधिकारियों को यह प्रस्ताव अच्छा लगा क्योकि इससे नए युवा को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और BCCI का नाम क्रिकेट जगत में ऊँचा होगा। इसलिए सभी ने इसके लिए अनुमति दे दी और फैसला किया कि इसे "Indian Priemer League" IPL के नाम से जाना जाएगा।

    IPL का मालिक कौन है?

    Indian Primer League इन बड़ी क्रिकेट लीग है जो हर साल अप्रैल के महीने से शुरू होती है और इनमे कुल आठ टीमें खेलती है। IPL का मालिक कोई एक व्यक्ति नही है। इसका संचालन Indian Cricket Board BCCI करती है।


    सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड अपने देश के प्रतिभाशाली युवाओ को मौका देने के लिए कुछ न कुछ Cricket League करती है वैसे ही आईपीएल भी India के Cricket Board द्वारा संचालित किया जाता है।

    IPL 2021 में कितनी टीमें खेलेंगी ?

    IPL 2021 में कुल 8 टीमें खेलेंगी। लेकिन बीच मे ये चर्चा हुई थी कि आईपीएल में एक नए टीम को जोड़ा जाएगा जिसमे नागपुर और लखनऊ की टीमों को शामिल करने की बात हुई थी लेकिन BCCI के अध्यक्ष ने ये बात Public में बता दी है कि इस साल (2021) में कोई नई टीमें नही जुड़ेंगी। इस बात का संकेत उन्होंने दिया है कि आने वाले अगले साल यानी 2022 में नई टीमें जुड़ेंगी जिससे नए युवाओ को ज्यादा मौका मिलेगा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाने के लिए।

    IPL Final Match कहाँ खेला जाएगा?

    इस बार आईपीएल India में ही खेला जाएगा। 2020 का आईपीएल दुबई में खेला गया था क्योंकि उस वक्त India में कोरोना के खतरे थे इसलिए But इस बार IPL India में खेला जाएगा। और इसका फाइनल मैच 30 मई को दुनिया के सबसे बड़े Cricket Stadium Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा।

    सबसे ज्यादा IPL Trophy किस टीम ने जीती है ?

    IPL में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने की बात करे तो Mumbai Indians टीम ने सबसे ज्यादा बार IPL का खिताब अपने नाम किया है मुम्बई इंडियंस के Captain Rohit Sharma को IPL का सबसे सफल कप्तान कहाँ जाता है क्योंकि Rohit Sharma ने अपनी कप्तानी में Mumbai Indians को 6 बार फाइनल में पहुँचाया है और 5 बार IPL Trophy को जीता हैं।

    Mobile में IPL Live Match कैसे देखें ?

    IPL Live Match आप TV पर देख सकते है इसके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नई पड़ेगी। इसके अलावा आप Mobile में भी IPL Live Match देख सकते है।लेकिन उसमें 5 मिनट free दिखायेगा फिर आपको Disney+Hotstar का Subscription खरीदना पड़ेगा। खरीदने के बाद आप Disney+ Hotstar App में IPL Live Match देख सकते है।

    Computer में IPL Live Match कैसे देखे ?

    कंप्यूटर में आपकी सारी चीज़ें बड़ी दिखाई देती है। कंप्यूटर में IPL Live Match देखने के लिए नीचे बताये गए को Step-By-Step Follow करे-


    1.सबसे पहले आपको अपने Computer या Laptop में Chrome Browser open करना है।


    2.इसके बाद आपको उसमे Hotstar.com search करके ओपन कर लेना है।


    3.Hotstar Open करने के बाद आपके सामने IPL Live Match का पोस्टर दिखेगा और नीचे Watch Now को click करके आप Live Match देख सकते है।


    इसमे आपको 5 मिनेट के लिए Live Match दिखाए गए और फिर उसके बाद आपको Disney+Hotstar का Subscription लेने को कहेगा आप चाहे तो 399 का Subscription ले सकते है।

    Jio फ़ोन में IPL Live Match कैसे देखे ?

    रिलायन्स जिओ की तरफ से आपको जिओ फ़ोन में Jio Sports नाम का App दिया होता है उसमें से आप सभी Matches Live देख सकते है इसके लिए आपको कोई चार्ज की जरूरत नही है। इसमे आप क्रिकेट के अलावा और अन्य Sports देख सकते है।

    IPL Live Match फ्री में कैसे देखे ?

    IPL Match फ्री में आप नही देख सकते आपको कुछ pay करना पड़ेगा आप Disney+Hotstar का Subscription ले सकते है या आपके Mobile Sim में Recharge आफर में आप IPL Subscription वाला Recharge कर सकते है।

    लेकिन आप सभी मैच का Live Score Match google पर देख सकते है इसके लिए बस आपको google में जिस टीम का मैच है उस टीम का लिखना है उसके बाद आप दोनों टीमो के Live Score देख सकते है।

    Conclusion

    I hope की आपको यह पोस्ट IPL से संबंधित अच्छी जानकारी मिली होंगी। और IPL फ्री में कैसे देखे ? IPL 2021 में कितनी टीमें खेलेंगी ? आदि पर आपको अब कोई doute नही होगा अगर आपको कुछ Doute है तो आप हमें कमेंट कर सकते है आपको यह पोस्ट कैसे लगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे Social Media में जरूर share करे।

    ALSO READ:-



    एक टिप्पणी भेजें

    1 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया comment में लिखे

    Top Post Ad

    Below Post Ad