Black Fungus क्या हैं?(Black Fungus kya hai)
Black Fungus के लक्षण क्या है?(Black Fungus symptom in hindi)
म्यूकोरमाइकोसिस यानी Black fungus ke lakshan नीचे दिए गए है इनमे से आपको एक से अधिक लक्षण हो तो डॉक्टर को संपर्क करे। युही टाले न। क्योकि बाद में यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है।Black fungus ke lakshan :-
1.नाक में दिक्कत महसूस हो रहा हो।
2.आपको सिरदर्द हो।
3.चेहरे के एक हिस्से में दर्द महसूस हो या वो सूज जाए।
4.आखो में जलन या आँखे लाल हो जाना।
5.बुखार, सांस लेने में दिक्कत।
6.बलगम होना ,दांत हिलना।
7.खंखार में खून आना।
8.सीने में दर्द।
9.धुंधला दिखाई देना।
ये लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। घरेलू उपचार पर ध्यान न दे और न ही अपने से मेडिकल से दवाई लेकर खाये। डॉक्टर को दिखा कर उनके द्वारा दी गई दवाई ही खाये।
दवाइयों से भी इसका इलाज हो जाता है. कुछ मौकों पर सर्जरी भी करनी पड़ती है। डॉक्टर ने जानकारी दी है कि यह नाक या मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। आपने अगर जल्दी इसका इलाज नही कराया ऐसे ही खुद से दवाई लेकर खाना चालू किया तो यह घातक साबित हो सकता है। यह आपकी आंख को प्रभावित सकता है और तीसरे चरण में यह दिमाग पर अटैक करता है.
Black fungus होने पर चार से छह हफ्ते तक दवाइयां लेनी पड़ती हैं. गंभीर मामलों में तीन-तीन महीने तक इलाज चलता है।
Black Fungus से कैसे बचें(Black Fungus Se Kaise Bache)
देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं और इस बीच ब्लैक फंगस के भी मामले बढ़ने लगे हैं। इसलिए लोग सोच रहे होंगे कि black fungus से कैसे बचें। नीचे हमने इससे बचने के तरीके बताए है।Black Fungus Se Kaise Bache
1.धूल, मिट्टी या तेज हवा वाली जगहों पर मास्क पहनें
2.मिट्टी, काई या खाद के पास जाते वक्त तन पूरी तरह ढकें, ग्लव्स व फूल स्लीव्स के कपड़े पहनें
3.अपने आसपास सफाई रखें
4.डायबिटिक चीजों से दूर रहें
5.स्टेरॉयड का इस्तेमाल कम करें
6.इम्यूनोमॉड्यूलेटिंग ड्रग (इम्यूनिटी बढ़ाने वाले ड्रग) लेने से बचें।
Black Fungus कैसे फैलता है?
ब्लैक फंगस कैसे फैलता है इसके बारे में भारत के बहुत से चिकित्सको ने बताया है। मशहूर डॉ गुलेरिया ने बताया कि black fungus छूत की बीमारी नहीं है, मतलब यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है। लेकिन, इस बीमारी को ठीक करने में ज्यादा समय लगता है। ये पहले से ही Enviorment में मौजूद थे। और जिनकी immune system low हो जाता है उन्हें ये अपनी चपेट में लेता हैं।Conclution
i hope आप लोगो को Black fungus kya hai अच्छे से समझ आ गया होगा और इसके लक्षण के बारे में भी पता चल गया होगा। मैंने आसान शब्दो मे इसकी सारी जानकारी दी है ताकि सभी लोग इस फंगस के बारे में समझ सके। आपसे गुजारिस है कि इस post को अपने दोस्तो रिश्तेदारों के साथ share जरूर करे ताकि सभी लोग इस भयानक फंगस के बारे में जान सके।इस पोस्ट के माध्यम से मेरा यही उद्धेश्य था कि सभी लोगों को black fungus kya hai इसकी जानकारी दे सकू। क्योकि जितने ज्यादा लोग इसके बारे में जानेंगे उतने ही लोग सतर्क होंगे इसलिए इसे अपने social media में जरूर शेयर करें।
Nice imformation
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंMucormycosis(black fungus) is a rare but dangerous fungal infection caused by mucormycetes,a group of fungus.It general affects sinuses,lungs,brain and skin.
It is mainly seen in people having weakened immune systems because of diabetes,AIDS,organ transplant,cancer,long term steroid use and in present scenario covid patients. If you see any of the symptoms….contact an ENT surgeon as soon as possible;otherwise it may spread to other parts, mainly brain and can be fatal.
To learn more check the video.
https://simplihealth.in/black-fungus-or-mucormycosis-symptoms-risk/?utm_medium=VideoPromotion&utm_source=hindiground1&utm_campaign=DrRamanabrolblackfungus
आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया comment में लिखे