दोस्तों वैसे तो और भी सोशल मीडिया है जहां से पैसे कमाए जा सकते हैं जैसे कि youtube, google, instagram इत्यादि। जिनके विषय मे मैं पहले ही आर्टिकल लिख चुका हूं आप लोगो ने नही पढ़ा हो तो आप उन्हें भी पढ़ सकते है।
दोस्तो आप सबने Telegram कभी न कभी तो इस्तेमाल किया होगा या ऑनलाइन जैसे यूट्यूब में telegram से पैसे कमाने के बारे में सुना होगा। टेलीग्राम अब तक की सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन में से एक है। यही एक ऐसी एप्लीकेशन है जो WhatsApp Messaging App को टक्कर देती है।
telegram में आपको काफी अलग अलग Features देखने को मिलेंगे, लेकिन कई लोगो को सारे तरीको के बारे में नही पता होता जिनसे वे पैसे कमा सकते हैं। आज मैं आपको अपना Expirience बताऊँगा वे कौन से तरीके है जिसकी मदद से मैं खुद telegram से पैसे कमाता हु। आप सब चाहे तो आप भी कमा सकते है। जिनके बारे में मैं आज बताने वाला हु।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Telegram App se paise kaise kamaye और आपको नही पता कि टेलीग्राम क्या है? Telegram से पैसे कमाने के तरीके उसके विषय मे सारी जानकारी दूंगा आपको और कही जानकर पढ़ने की जरूरत नही हैं, इसलिए आर्टिकल को पूरा पढियेगा।
Telegram क्या हैं?
Telegram एक instant messaging service है. यह एक ऐसा Messenger है जिससे आप अपने family और friends या किसी के साथ online chat कर सकते हैं। जैसे आप whatsapp पर करते है। आप में लगभग ऐसे बहुत से लोग होंगे जो Whatsapp का तो इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन शायद आप Telegram क्या है इसके विषय में नहीं जानते हैं. जी हाँ दोस्तों Whatsapp के जैसे ही टेलीग्राम भी एक Messaging App हैं।साथियो इसे आप ठीक Whatsapp के जैसे ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बातचीत करने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं. लेकिन इसमें ऐसे कुछ ऐसे Features देखने को मिलते हैं। जो की आपको Whatsapp पर नही मिलेंगे। इसका यही feature इसे whatsapp।से अलग बनाता है।
Telegram के फायदे
Telegram में कमाल के features है जिसके कारण यह Whatsapp से अलग है। इसी को ध्यान में रख कर मैंने सोचा कि आप लोगो को इसके कुछ फायदे भी बता दु।Telegram ने Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए इन फीचर्स को अपडेट कर दिया। अब आप जैसे ही अपना download करके यूज़ करेंगे, वैसे ही आपको इन फीचर्स का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। तो चलिए आपको बताते हैं इन फीचर्स के बारे में सब कुछ:1.Auto Delete :- टेलीग्राम यूजर्स भी सेंड मैसेज को बड़ी ही आसानी से किसी भी conversation से डिलीट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को टाइमर सेट करना होगा जो 24 घंटे या 7 घंटे तक हो सकता है और इसे मैसेजे सेंड करने से पहले सेट करना होता है। आप Androide और IOS दोनो में इसका यूज़ कर सकते है।
2.Boardcast Group :- टेलीग्राम में एक नया फीचर्स आया है जिसमें सिर्फ ग्रुप एडमिन ही ब्रॉडकास्ट ग्रुप में टेक्स्ट मैसेज भेज सकता है। हालांकि, ब्रॉडकास्ट ग्रुप में अन्य सभी यूजर्स लाइव वॉयस chat डिस्कशन में ऑडियो के जरिए शामिल हो सकते हैं।
3.2 GB तक का data send :- आप Whatsapp में 100 mb तक के file को share कर सकते है लेकिन telegram में आप आसानी से 2 gb तक के फ़ाइल को share कर सकते है।
4.Secure chat:- Telegram एक सिक्योर messanging app है इसमें आपके personal मैसेज सुरक्षित होता हैं।
5.टेलीग्राम एप्प में जब आप किसी को कोई file share करते है या Recieve करते है तो वह telegram में सेव होता है उसे आप Save to Gallery पर click करके अपने गैलरी में ला सकते है
टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं
दोस्तो अगर आप भी Telegram Channel बनाना चाहते है। तो इसके बारे में मैं आपको इसी पोस्ट में बता देता हूं टेलीग्राम पर चैनल बनाने के लिए नीचे दिए step को follow करें:-1. सबसे पहले आपको Telegram App Play store से डाउनलोड करे और उसे open करें।
2. फिर आप टेलीग्राम पर user account create कर ले।
3.इसके बाद टेलीग्राम ऐप्प पर आपको नीचे की ओर एक pencil का चिन्ह दिखेगा उसपर click कीजिये।
4.click करने के बाद आपको ऊपर तीन option दिखेंगे। आपको "New Channel" पर click करना है।
5. New Channel के ऊपर क्लिक करते ही आप टेलीग्राम के चैनल वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां Telegram Channel का नाम टाइप करें फिर नीचे डिस्क्रिप्शन में अपने चैनल के बारे में 2 लाइन में लिखें और आप चाहें तो कैमरा के चिन्ह पर क्लिक करके अपने चैनल के लिए एक Logo अपलोड कर सकते हैं।
6. इतना सब कर लेने के बाद ऊपर दाहिने साइड में सही(√) के निशान पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर आप ये चुन सकते हैं कि आपको अपने चैनल को पब्लिक करना है या प्राइवेट में रखना है। फिर नीचे परमा लिंक सेट करें।
7.permalink में आप जो भी नाम टाइप करेंगे वो t.me/ के आगे जुड़ जाएगा और यही आपके चैनल का url बन जाएगा। फिर ऊपर सही(√) के निशान पर क्लिक करे।
इस तरह से आप आसानी से अपने मोबाइल से Telegram channel बना सकते हैं।
क्या टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है?
आपकी जानकारी के लिए बता दु की Whatsapp जब launch हुआ था तब यह पूरा free नही था इसे यूज़ करने के लिए $ पैसे charge करता था उसके services के इस्तेमाल करने के लिए वहीँ Telegram शुरुवात से ही Free messanging है और हमेशा रहेगा, ऐसा उनके Founders का कहना है।Telegram ने market में आकर whatsapp को कड़ी टक्कर प्रदान करी है. ये अपने बहतरीन features के कारण ही ज्यादा popular हो पाया है।लेकिन जैसा कि आपको पता है Telegram में chat feature के साथ channel बनाने का feature भी है जिसकी मदद से लोग पैसे कमाते है। ये एक प्रकार से Group बनाना ही है जैसे कि whatsapp पर बनाते है लेकिन इसकी खासियत यह है कि Telegram में channel member की संख्या 1 लाख से 2 लाख तक होती है। और सभी को पता है कि इतनी संख्या में लोग है तो आसानी से पैसे कमाए जा सकते है।
दोस्तो टेलीग्राम में channel monitization का कोई option नही होता मतलब टेलीग्राम चैनल बनाने में आपको telegram की ओर से एक पैसा नही मिलने वाला लेकिन आप और भी तरीके है जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। जिनके बारे में मैं आपको विस्तार से बताऊँगा "टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए "
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए 2021
Telegram से 9 तरीको से पैसे कमा सकते है। जिनकी मदद से आप जैनुअल तरीको से पैसे कमा सकते है। साथियो आपको इससे पैसे कमाने है तो आपको थोड़ी मेहनत तो जरूर करनी होंगी। बिना मेहनत के आपको कुछ हासिल नही हो सकता। Telegram se paise kaise kamaye.Telegram Se Paise Kaise Kamaye 2021
1.Affiliate Marketing से पैसे कमाए
2.Link Shortner Website से कमाए
3.Referal Earning Apps से पैसे कमाए
4.PPD Website से पैसे कमाए
5.Telegram में Paid Post करके
6.Paid Subscription Fee लेकर
7.Product यक Service sell करके
8.Reselling करके से पैसे कमाए
9.Ebooks Sell करके पैसे कमाए
10.Telegram Channel sell करके।
1.Affiliate Marketing से पैसे कमाए
दोस्तो आप affiliate marketing के बारे में तो जानते ही होंगे। आप टेलीग्राम से Affiliate मार्केटिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते है। दोस्तो आपको Affiliate marketing के बारे में थोड़ा बता दु की Affiliate मार्केटिंग में आपको दूसरों के products को promote करके पैसे कमाने होते है लेकिन इसमें आपको Earning तभी होती है जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है।जब भी आप किसी का affiliate program join करते है तो आपको उनके product का Affiliate link मिलता है उन्हें आप अपने टेलीग्राम चैनल में शेयर करते है और वहा से कोई उन्हें buy करता है तो आपको उनका commission मिलता है।
यहाँ मैंने कुछ popular Affiliate marketing marketplace के बारे में बताया है जिसे आप चाहें तो join कर सकते हैं।
i) Amazon Affiliate program
Amazon के Affiliate प्रोग्राम को join करके उसके प्रोडक्ट के unique affiliate link को अपने telegram चैंनल में share करना होता वो भी उन products की जिन्हें की आप recommend कर रहे हो। तो जब कोई उन्हें खरीदता है तब आपको उससे कुछ commission प्राप्त होता है।ii) Hosting Affiliate Program
यदि आप एक Blogger हो और Blogging के niche में काम कर रहे हो तब ऐसे में आप कुछ Hosting Providers का Affiliate Program Join कर सकते हो। क्यूंकि बहुत से आपके Viewers ये जानना चाहते हैं की आप किन hosting का इस्तमाल कर रहे हैं. ऐसे में Hosting Affiliates join करके आपने telegram channle में share करके आप अच्छा खासा कमा सकते हैं।iii) Blogging Tools Affiliate Program
आप चाहें तो Blogging Tools जैसे की Theme, SEO Tools इत्यादि को recommend कर उससे affiliate income generate कर सकते हैं.Affiliate marketing सच में बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है टेलीग्राम से रूपए कमाने के लिए।
2.Link Shortner Website से पैसे कमाए
Link shortner वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है। अब आप सोचेंगे कि Link shortner website क्या है ? इससे पैसे कैसे कमा सकते है? तो दोस्तो Link shortner website से जब भी आप किसी लिंक को short करते है,फिर उस link को कोई open करता है तो उसे सबसे पहले Ads दिखते है। उसके बाद वो अपने main link में redirect हो जाता है।इस तरह दोस्तो आप भी अपने telegram में कोई link share करते है तो सबसे पहले उन्हें link shortner websites से short करले फिर उसे अपने चैनल पर share करे जिससे कोई भी उस link पर click करेगा तो उसे पहले ad दिखाई देगी। जिससे link shortner website से आपको पैसे मिलेंगे।
मैने नीचे कुछ popular link shortner website के बारे में बताया है जिसे आप यूज़ कर सकते है।
1. Stdurl.com
2. Shrinkearn
3. Ouo.io
4. shorte. st
आपको इन websites में जाके आपका account बनाना है जिससे आप Dashboard में पहुच जाएंगे वहा आपकी सारी जानकारी मिलती रहेगी कि आपने जो लिंक share किया है उसे कितने लोगों ने click किया है आप वही अपनी Earning भी चेक कर सकते है।
3.Referal Earning Apps से पैसे कमाए
दोस्तो आपका टेलीग्राम चैनल है और उसमें हजारो member है तो इस तरीक़े से आपकी अच्छी खासी income होने वाली है। क्योकि आज कल हर कोई घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोचता है। तो ऐसे में आप अपने टेलीग्राम चैंनल में उन्हें पैसे कमाने वाले Referal Earning apps refer करके उनकी भी मदद कर सकते है और आप भी पैसे कमा सकते है।साथियो आपने पैसे कमाने वाले apps के बारे में तो सुना होगा इसके उसपर आप यूट्यूब में कई वीडियो भी देख सकते है। Google play Store में आपको बहुत से Earning apps मिलेंगे जिनमे आप daily उनके द्वारा दिये task को पूरा करके पैसे कमा सकते है। और उन ऐप्प में Refering System भी होता है जिसमे आपको Refer code मिलता है। आपके Refer code का कोई यूज़ करता है। तो इसके बदले आपको उन apps से rewards मिलते है।
तो इसी तरह आप टेलीग्राम ग्रुप में ऐसे ऐप्प को शेयर करके अपना refer code डाल सकते है। जिससे कोई उस ऐप्प को download करके आपके दिये refer code को यूज़ करता है तो इससे आपको भी उन Apps से earning होगी। दोस्तो सभी Earning Apps के Refering system में आपको ज्यादा पैसे मिलते है।
दोस्तो नीचे मैंने उदाहरण के लिए एक Earning Apps बताये है जिनसे आप पैसे कमा सकते है। इसके अलावा भी बहुत से app है जिन्हें आप गूगल पर saerch करके ढूंढ सकते है।
1.Rozdhan
Rozdhan ऐप्प भी एक अच्छा और trusted पैसे कमाने वाला ऐप्प है। जिससे आप पैसे Earn कर सकते है। इसमें आपको daily task दिए जाते है जिसे पूरा करने पर आपको coin मिलते है उन coins को आप पैसे में Widrawal कर सकते है। इसके Refering करने पर आपको 80 रुपये तक पैसे मिलते है।4.PPD Website से पैसे कमाए
PPD website से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है यह भी अच्छा Telegram से पैसे कमाने का तरीका है।इसे आप अपने telegram में जरूर use करे। PPD का Fullform है Pay Per Download यानी की प्रत्येक Download के पैसे मिलना है।जैसे कि आप अपने telegram channel में किसी image , video ,app, website theme etc का Download करने के लिए link देते है तो उसे PPD की website से मिले download link को दे। जिससे कोई उसे download करेगा तो वो PPD की website में redirect हो जाएगा और वहा से उस File को download कर लेगा और जितने लोग आपकी site से उस file को download करेंगे उतने आपको पैसे मिलेंगे।
PPD Network से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है आप Google पर जाके PPD website ढूंढ सकते है। मैंने नीचे कुछ PPD Network Website के नाम बताएं है।
PPD Websites name:-
Fileice
Userscloud
Uploadocean
ShareCash
FileBucks
1.सबसे पहले तो आपको PPD Network कि Website पर अपना Account बनाना है उसके बाद आपको जो File Upload करनी है आप इस पर Upload कर सकते है जैसे कि PDF, Document, Softaware, Photo, Video, App etc.
2.File Upload करते ही आपको उस File को Download करने की Link मिल जाएगी।
3.उस Download link को आपको अपने post में देनी है।
जब कोई उस Link पर Click करके File Download करेगा तो उसको Ads दिखाई देंगी या Survey दिखाई देगा उसको पुरा करना होगा उसके बाद ही वो File Download कर सकेंगा। जिससे आपको पैसे मिलेंगे। जब कोई Advertisement देखता है या Survey पुरा करता है तो आपको पैसे मिलते है।
5. Telegram Channel में Paid Post करके
अगर आपके Telegram Channel पर Subscriber ज्यादा हैं तो आप दूसरो के Telegram Channel को promote करके पैसे कमा सकते है या किसी की Youtube Channel या Website का Promotion करके पैसे कमा सकते हैं। दोस्तो जाहिर सी बात है कि अगर आपके टेलीग्राम channel में subscriber ज्यादा है। तो आपको ऐसे promotion के offer आयेगे। और उनसे Channel को Promote करने के बदले में आप पैसे ले सकते हैं। आप इस तरीके से भी बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।दोस्तो आप किसी के टेलीग्राम चैनल में जुड़े होंगे तो आपने कभी न कभी तो देखा होगा कि वे किसी दूसरे के चैंनल को promote करते है इनके बदले उन्हें पैसे मिलते है।
6. Paid Subscription Fee लेकर पैसे कमाए
Paid subcription का option आपको और किसी मे देखने को नही मिलेगा। इस ऑप्शन से आप पैसे कमा सकते है दोस्तो telegram पर दो तरह के channel बना सकते है एक private और दूसरा public दोस्तो public channel में कोई भी आसानी से group join कर सकता है। लेकिन private channel में नही।इस तरह आप अपने channel पर कोई premium content डालते है या आपका channel Education से रिलेटेड है तो आप private channel join करने के लिए subscription fee लेकर पैसे कमा सकते है।
7.Product या Service sell करके पैसे कमाए
अगर आपका कोई business है। या आप किसी चीज़ में Expert हैं। तो उसका उपयोग करके आप telegram से पैसे कमा सकते है। दोस्तो आसान शब्दो मे समझाऊ तो जैसे आप का कोई दुकान है Ex. कपड़े का दुकान , खिलौने का दुकान, या अन्य कोई और।तो ऐसे में आप अपने product की सारी जानकारी telegram channel बना कर उसमें दे सकते है। और उन products की सही कीमत लगा कर उन्हे को buy करने की जानकारी दे सकते है। इससे आपके customer को ज्यादा सुविधा भी होगी। और आपकी earning भी होगी।
इसके अलावा यदि आपमे कोई skill है ऐसी skill जिसमे आप expert हो, जैसे :- Website development, wordpress set up, share market Etc. तो ऐसे में आप दूसरों को ऐसे service देकर उनके बदले पैसे चार्ज कर सकते है। आपने बहुत से telegram channel को देखा होगा जो लोगो को कुछ न कुछ सर्विस देते है।
8. Reselling App से पैसे कमाए
साथियो मैने आपको इससे पहले टेलीग्राम पर अपने product sell करके पैसे कमाने के बारे में बताया था। लेकिन सिर्फ यही तरीका नही है, आप reselling करके भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं। अब आप पूछेंगे Reselling क्या है। दोस्तो इसमे आपको अपने product बेचना नही पड़ता बल्कि Reselling apps में आपको समान मिलते है जिन्हें जिन्हें आप बेच सकते है बदले में आपको commition मिलेगा।यह भी एक अच्छा तरीका है अगर किसी के पास को दुकान नही है तो वे Reselling करके समान बेचकर telegram से पिआसे कमा सकते है। आपका channel जिस categary से related है उससे जुड़ा समान आप अपने channel पर resell कर सकते है। जिससे आपके subscriber के साथ engagment बनी रहे।
दोस्तो reselling के लिए बहुत एप्लीकेशन play store पर Available है जैसे :- Meesho आपने इसके बारे में कही तो सुना होगा यह भी एक popular reselling app है। इस तरह से आप telegram पर reselling करके पैसे कमा सकते है।
9.Ebooks Sell करके पैसे कमाए
टेलीग्राम पर आप एक Eduction channel है या और कोई related channel है जिसमे आपने जिस भी niche का टेलीग्राम चैनल बनाया हुआ है उस niche के मुताबिक जैसे कि paise kaise kamaye? आपको पता है इसके ऊपर भी बहुत से book उपलब्ध होते है यदि हां और आपको लगता है आप e-book बनाने में सक्षम है तो आप अपनी खुद की ebook बना सकते हैं और पेमेंट गेटवे setup कर टेलीग्राम चैनल पर उसे sell कर सकते हैं!लेकिन दोस्तो खुद book लिखने में बहुत मेहनत लगेगी और समय भी यह करना इतना आसान नहीं है! और आपको भी यह कठिन लग रहा है तो फिर आप अपने niche के मुताबिक किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा बनाई गयी ebook को टेलीग्राम चैनल पर शेयर कर सकते हैं!
जैसा कि आपको पता है आजकल amazon flipcart पर हजारों ebooks Available है। तो आप अपने channel के categary के अनुसार Ebooks को टेलीग्राम चैनल पर सब्सक्राइबर को book शेयर कर सकते हैं जितने अधिक लोग आपके एफिलिएट लिंक से उस बुक को buy करेंगे उतना आपको कमिशन मिलेगा और आपको Benefit होगा। इस तरह से आप Telegram पर Ebooks बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
10.Telegram Channel Sell करके
टेलीग्राम चैनल बनाने के बाद उसमें अच्छे खासे subscriber हो जाने के बाद पर आपको लगता है कि मुझे इससे खास प्रॉफिट नहीं हो रहा है तो पैसे कमाने का एक बेस्ट तरीका यह है कि आप अपने चैनल को Sell कर सकते है। जी हाँ दोस्तो telegram चैनल को बेच कर भी पैसे कमाए जा सकते है।एक टेलीग्राम चैनल को बेचने के लिए उसकी सही कीमत होती है और उसकी सही कीमत Subscriber और channel किस categary का है इस पर निर्भर करता है दोस्तो यदि आपके चैनल पर अच्छे categary का और subs. भी ज्यादा हो तो उसकी कीमत 10,000 से लेकर 40, 0000 तक या इससे ज्यादा भी हो सकती है यह इस बात पर निर्भर करता है आपका चैनल किस केटेगरी का है।
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए
आज के पोस्ट में इतना ही मुझे उम्मीद है आप लोगो को मेरेद्वारा लिखी यह आर्टिकल आप लोगो के लिए helpfull हुई होगी। और इसमें आपको Telegram App से पैसे कैसे कमाए से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होगी।जिन तरीको के बारे में मैंने आपको बताया है उन्हें आप करते है तो यकीनन आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते है। और आपको इससे जुड़ी किसी भी विषय की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट लकर बता सकते है।
आपको यह पोस्ट "Telegram se paise kaise kamaye" पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों रिस्तेदारो से जरूर शेयर करे। इससे हमें और motivate मिलता है। मैंने इसमे सारी तरीको के बारे में बताया है ताकि आपको कही और जाकर पढ़ने की जरूरत न पड़े। इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे site पर visit करते रहिए।
आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया comment में लिखे