इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए(Instagram se paise kaise kamaye)क्या आप भी जानना चाहते है कि एक popular सोशल मीडिया साइट Instagram se paise kaise kamaye ? हम में से लगभग हर इंसान इंस्टाग्राम तो चलाता ही होगा लेकिन उसे शायद ही पता होगा कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ? इंस्टाग्राम जोकि युवाओं में बहुत पॉपुलर है। अब तो teenager भी अब इसका यूज़ करने लगे है। इसके यूजर दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है।
अगर मैं आपसे कहु की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके है तो ? दुनिया मे सौ करोड़ से भी अधिक लोग instagram का उपयोग करते है और इनके जरिए लाखो लोग पैसे भी कमाते है। अब आप लोगो को लग रहा होगा कि मैं झूठ बोल रहा ह,लेकिन ऐसा नही है instagram जैसे social मीडिया से भी पैसे कमाए जा सकते है। और वे कोनसे तरीके है उनके बारे में मैं आज आपको बताने वाला हु। जिसकी मदद से आप भी instagram से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान पाएंगे।
आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगो के साथ वो सारे तरीके शेयर करने वाला हु जिससे आप भी इंस्टाग्राम से पैसे Earn कर सकते हैं। instagram se paise kaise kamaye और किसी के मन मे doute हो कि क्या instagram से कैसे कमा सकते है ? उसे भी मैं इस पोस्ट में clear कर दूंगा।
अगर आप जानना चाहते है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके या इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाते है? इसलिए पोस्ट को आखिरी तक पढ़े। हमे यकीन है यह पोस्ट भी आप लोगो के लिये helpfull होंगी। और अगर आपको कोई सवाल या doute हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है हम उसका जवाब जरूर देंगे। चलिए जानते है instagram se paise kaise kamaye
Instagram क्या हैं?
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानने से पहले आप ये जान लीजिए कि instagram क्या है so दोस्तो instagram एक social media plateform इसमे लोग अपने अच्छे अच्छे pics को अपलोड करते है इसमें आपको बहुत से amazing फिल्टर्स मिलते है जिनसे आप एक बेकार फ़ोटो को भी निखार सकते है। और साथ ही साथ इस ऐप्प का interface भी लोगो को काफी पसंद आता है।
इंस्टाग्राम को Kevin Syndrom ने 2010 में बनाया था। उन्होंने इस ऐप्प को केवल photo sharing platform के रूप में बनाया था लेकिन समय समय पर इसमे की गई बदलाव के कारण यह धीरे-धीरे बहुत popular होने लगा। इसकी population को देख के facebook के founder Mark Zukerberg ने इसे $1 billion जैसी बड़ी रकम से इसे खरीद लिया।
इन्हें भी पढ़े:-
क्या इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है?
Instagram के अंदर ऐसा अभी कोई Monitizetion feature नही आया है जिससे आप पैसे earn कर सको लेकिन अगर आपके follower ज्यादा है जैसे 10 हजार तब आप इससे पैसे कमा सकते है। आप ऐसा बिल्कुल मत सोचिये की ज्यादा follower वाले से instagram पैसे मिलते है ऐसा बिल्कुल नही है।
दोस्तो फिलहाल instagram reels पर भी ऐसी कोई monitizetion का option नही है जिससे कि आप इंस्टाग्राम reels से वैसे कमा सके।
instagram में अगर आपके 100 million follower भी हो जाये तब भी आपको इंस्टाग्राम की तरफ से आपको एक पैसा नही मिलेगा। लेकिन हा फॉलोवर ज्यादा होने से बहूत से तरीके है जिनसे आप अच्छा पैसा कमा सकते है। जिनके बारे में आज आपको आगे इस पोस्ट में बताऊँगा।
Instagram se paise kaise kamaye 2021
जैसा कि आप जानते है इंस्टाग्राम बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इसमें 60 प्रतिशत लोगो की आयु 20 वर्ष से कम होती है इससे यह पता चलता है कि इंस्टाग्राम युवाओ में बहुत पॉपुलर है और इस दुनिया मे बहुत से ऐसे लोग है जो इंस्टाग्राम से लाखों कमाते है महीने में वे किन तरीको से कमाते है आज हम आपको सारे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप एक अच्छा खासा पैसे इंस्टाग्राम से कमा सकते है। और अब बात करते है कि instagram follower कितने होने चाहिए जिनकी मदद से हम पैसे कमा सकते है?
दोस्तो इंस्टाग्राम के जरिये आप पैसे कमा सकते है। लेकिन उसके लिए आपके पास 8-10 हजार फॉलोवर होना जरूरी है। इसके बिना आप इससे पैसे Earn नही कर सकते। जी हाँ बिना फॉलोवर या 100-200 फॉलोवर से आप इससे पैसे नही कमा सकते। आपको Internet में बहुत से fake आर्टिकल या यूट्यूब में फेक वीडियो मिल जाएंगी जो ये दावा करती है कि कम फॉलोवर से आप पैसे कमा सकते है लेकिन यह झूठ है।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye(9 तरीके)
1.Affiliate Marketing से पैसे कमाए
2.Account Pramote करके पैसे कमाए
3.Account Sell करके पैसे कमाए
4.अपना सामान sell करके
5.Paid Post से पैसे कमाए
6.Editing Work करके पैसे कमाए
7.Youtube channel बना के
8.Instagram से blog पर traffic लाकर पैसे कमाए
1.Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate marketing को तो आप जानते ही होंगे अगर नही जानते तो आप online affiliate marketing सिख सकते है। youtube पर आपको हजारो video मिलेंगे जिन्हें देख के आप Affiliate marketing सिख सकते है।
यदि आप E commerce Website से जुड़ते हैं तो आप भी Affiliate advertising कर सकते हैं. आपको बड़ी और trusted E-commers साइट जैसे flipkart अथवा Amazon में अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके माध्यम से आपको product Link और photograph को अपने अकाउंट के माध्यम से Pramote करना होगा।
जैसे लोग आपके दिए गए Link पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसका कुछ commission आप को दिया जाता है। commission आपको product के कीमत के हिसाब से मिलेंगे। जैसे आपका cooking से related instagram page तो आप kitchen में उपयोग आने वाले समान का affiliate marketing कर सकते है,यदि आपका page धार्मिक है तो आप धार्मिक किताबो का affiliate मार्केटिंग कर सकते है। इस तरह से आप instagram से Affiliate marketing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।
2.Account Pramote करके पैसे कमाए
आप भी ऐसा कर सकते है आपके फॉलोवर ज्यादा है तो यकीनन आपको बहुत से इंस्टाग्राम यूजर contact करेंगे कि "भई हमारा इंस्टाग्राम पे account है या page है तुम हमारे पोस्ट को अपने account से post करके हमे tag कर दो बदले में हम तुम्हे इतने पैसे देंगे"। इस तरह से आपको बस एक पोस्ट करके दुसरे के account को promote करना है। और बदले में आपको पैसे मिलेंगे।
आप उनके अकॉउंट को stories में डाले के भी promote कर सकते है। मैने बहुत से इंस्टाग्राम pages को देखा है। जो दूसरे pages को promote करके हजारो रुपये लेते है है आप भी ऐसा कर सकते है।
3.Account Sell करके पैसे कमाए
इस तरीके से भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है Account को sell करके आपके पास एक से ज्यादा अकॉउंट है जिसमे फॉलोवर भी ज्यादा है तो आप ऐसे account को बेच कर भी पैसे कमा सकते है। अब आप लोगो को लगेगा अकॉउंट को खरीदेगा कौन? आपको बता दु की कई लोग होते है जिन्हें ज्यादा फॉलोवर चाहिए होते है ऐसे में वे पैसे देकर दूसरे के account को खरीदते है।
आप भी इसी तरह अकॉउंट बना के जब उसमे फॉलोवर ज्यादा हो तो उनसे बेच कर पैसे पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप किसी को contact करके भी बता सकते है कि आप अपना अकॉउंट बेचना चाहते है। अगर वो खरीदना चाहे तो वापस आपको contact करेगा। फिर आप कीमत तय करके उसे बेच कर पैसे कमा सकते है।
साथियों मुझे भी कई ऐसे messges आये है जो 10 हजार तक मे अपना अकॉउंट बेचते है।
4.अपना सामान sell करके पैसे कमाए
दोस्तो आपको अपना कोई Bussiness है। जैसे:- boot selling, Jewellary, clothing ETC का तो उन products को आप अपने instgram की मदद से sell कर सकते है। और पैसे earn कर सकते है। इसके लिए आपको आपने प्रोडक्ट की photos या video पोस्ट करनी होगी। और ध्यान रहे description में उससे जुड़ी सारी जानकारी दे और उसकी सही कीमत भी description में दे दे ताकि आपके को सारी संतुष्टि हो जाये।
दोस्तो आपके इंस्टाग्राम account में ज्यादा follower तथा लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए। इसके लिए आपको अपने अकॉउंट में active होना चाहिए। जिससे लोग आपके प्रोडक्ट को देखें और उसके बारे में जानकारी हासिल करके उसे खरीदें आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि आपको लोगो के comment और मैसेज का reply आप जल्द से जल्द दें इसलिए आपको इंस्टाग्राम में ज्यादातर time active रहना होगा।
5.Paid Post से पैसे कमाए
instagram पर लोग सबसे ज्यादा पैसे इसी के द्वारा कमाई जाती है। ऐसा करके विराट कोहली से लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तक सब पैसे कमाते हैं। दोस्तों आज दुनियाभर में बहुत से ऐसे बहुत से कंपनी बन चुके हैं जो अपने product की branding का प्रचार प्रसार करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं में से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम है आप भी किसी ब्रांड का प्रचार प्रसार करके पैसा कमा सकते हैं। ऐसे छोटे मोटे बहुत से brand होते है जिन्हें आप pramote करके पैसे कमा सकते है। आपको इसके लिए किसी product का प्रचार करना होगा.
इंस्टाग्राम में कंपनी अपने brand का प्रचार करने के लिए कुछ व्यक्तियों को चुनते हैं, जिनके इंस्टाग्राम account में follower ज्यादा होते हैं. आपको अपने इंस्टाग्राम Account में उनके brand के साथ फोटो अथवा वीडियो लोगों के साथ share करना होगा। जिसके लिए आपको पैसे मिलते हैं. यह पैसे आपके इंस्टाग्राम account के follower पर निर्भर करती है. जितने ज्यादा आपके follower होगे उतने ज्यादा आपको पैसे दिए जाएंगे।
नीचे कुछ वेबसाइट के नाम दिए है जिसमे आपको लॉगिन करना है इस वेबसाइट में कंपनिया अपने प्रोडक्ट को डालती है जिसे वो sponser करवाना चाहते है और बाकी जानकारी आपको वेबसाइट में मिल जायेगी।
Sponsership देने वाली वेबसाइट:-
1)famebit.com
2)revfluence.com
3)chamboost.com
4)gosnap.com
5)aspireiq.com
6)heepsy.com
6.Editing Work करके पैसे कमाए
मेरे भाइयो आप Editing work करके भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। जैसे आपको यदि video editing या photo editing करनी आती है तो आप instagram में दूसरों के फोटोज और वीडियोस को edit करके पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको अपने फॉलोवर की संतुष्टि के लिए सैंपल photos और video पोस्ट कर सकते है जिससे लोगो को आप पर trust रहे की आप अच्छी Editing करते है।
दोस्तो इंस्टाग्राम पर आपने बहुत से influencer को देखा होगा वे लोग हर एक दो दिन में अपनी नई फ़ोटो पोस्ट करते है इसके लिए वे अपने फोटोज को दूसरों से edit करवाते है। जो एडिटर उनके फ़ोटो को एडिट करता है वो अपना watermark फ़ोटो में जरूर देता है। और कई influencer उन्हें tag भी करते है आप भी ऐसे ही दूसरे लोगो के photos को एडिट करके पैसे कमा सकते है।
बहुत से फ़ोटो एडिटर है जो अपनी skill से आज हजारो रुपये कमा रहे है आप भी कमा सकते है,सबसे पहले आपको अपने follower को यह विश्वास दिलाना होगा उसके लिए कुछ Editing sample आपको post करने होंगे। इस बात पर भी ध्यान रखे कि आपका watermark हर पोस्ट में हो।
7.Youtube channel बना के पैसे कमाए
दोस्तो यह तो जाहिर से बात है कि अगर आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर ज्यादा है तो आप youtube channel बनाते है। और आप उनसे subscribe करने को कहे तो उनमे से पूरे तो नही लेकिन आधे जो आपके पोस्ट को पसंद करते ही वे जरूर subscribe करेंगे।
मेरे भाइयों आपको पता होगा कि youtube से पैसे कमाने के लिए Adsense की दो requeirement होती है एक 4000 घंटे का watch time और 1000 subscriber यह आप पूरा करते है तो आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है। मन लीजिये अगर आपके इंस्टाग्राम page में 10k फॉलोवर है और आप उन्हें अपना channel subscribe करने को कहे तो उनमें से अगर 1 हजार भी आपको subscribe करते है,तो Adsense की एक requierment आप पूरा कर लेंगे और videos डालने के बाद 4000 घंटे का watch time भी जल्दी पूरा कर सकते है।
दोस्तो इस बात का ध्यान रखे कि आपने जिससे भी related इंस्टाग्राम पर page बनाया हैं आप उन्ही से जुड़ी वीडियो डाले जिससे आपकी audience बनी रहे।
8.Instagram से blog पर traffic लाकर पैसे कमाए
जी हाँ दोस्तो अगर आप blogger है,ब्लॉगिंग करते है तो आप इंस्टाग्राम से अपनी site पर traffic ला सकते है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को instagram से connect करना होगा। जिससे आपकी audience आसानी से आपके blog पर जा सकेगी जिससे आपके ब्लॉग की traffic भी बढ़ेगी और आपकी adsense income भी।
आपको अपने instagram अकॉउंट में Edit profile का option में जाना है। फिर आपको scroll करके नीचे 'website url' में अपनी वेबसाइट का url देना है। फिर बस आपकी ऑडियंस उसे देखेगी तो उसपर क्लिक करके direct आपके साइट पर पहुच जाएगी। ध्यान रहे कि आप अपने ब्लॉग पर अच्छे आर्टिकल publish करे। जिससे आपकी user Engagment बनी रहेगी।
इन्हें भी पढ़े:-
Instagram se paise kaise kamaye 2021
आज के पोस्ट में इतना ही मुझे उम्मीद है आप लोगो को मेरेद्वारा लिखी यह आर्टिकल आप लोगो के लिए helpfull हुई होगी। और इसमें आपको " Instagram se paise kaise kamaye " से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होगी।
जिन तरीको के बारे में मैंने आपको बताया है उन्हें आप करते है तो यकीनन आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है। और आपको इससे जुड़ी किसी भी विषय की जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट लकर बता सकते है।
आपको यह पोस्ट Instagram se paise kaise kamaye पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों रिस्तेदारो से जरूर शेयर करे। इससे हमें और motivate मिलता है। मैंने इसमे सारी तरीको के बारे में बताया है ताकि आपको कही और जाकर पढ़ने की जरूरत न पड़े। इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे site पर visit करते रहिए।
आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया comment में लिखे