Type Here to Get Search Results !

25+Best Paise Kamane Wala App|Best Earning Apps 2022

1
नमस्कार ! दोस्तो , क्या आप भी अपने daily life में छोटे मोटे खर्चो को लेकर परेशान है और आप चाहते है कि घर बैठे बिना कोई मेहनत के पैसे कैसे कमाए?,कोई ऐसा paise kamane wala app जिसकी मदद से आप पैसे कमा सके अगर आप ऐसे apps ढूंढ रहे है तो आप सही जगह पर आए है आज के इस आर्टिकल में मैं आपको paise kamane wala app बताऊँगा जिससे आप अपने smartphone से ही पैसे कमा सकेंगे।

दोस्तो पैसे कमाना कौन नही चाहेगा। और जब बात आती है घर बैठे पैसे कमाने की तो हर कोई यही चाहेगा कि वो घर बैठे पैसे कमा सके। खासकर teenager बच्चे जोकि स्कूल या कॉलेज में पढते है। उन्हें अपने छोटे मोटे खर्चो के लिए पैसे की जरूरत तो पड़ती ही है। अगर आप भी teenager है और आप भी paise kamane wala app ढूढ रहे है तो आपको इस पोस्ट में वो सारे paise kamane wale apps मिलेंगे जिनकी मदद से आप आसानी से daily और monthly earning कर सकेंगे।

आज के समय मे mobile phone एक जरुरी सयंत्र बन चुका है सभी लोग mobile smartphone का यूज़ करते हैं। smartphone की उपयोगिता अब हर क्षेत्र में होने लगी है। पढ़ाई -लिखाई , बैंक से पैसे transfer आदि काम mobile से होने लगे है। और कई लोग अपने smartphone से online पैसे भी कमा रहे हैं।

पोस्ट को पूरा पढ़ियेगा क्योकि हम आपको Top best paise kamane wala app एक बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। जिनको हमने बहुत research करके खोजा है और इनमे से सभी को हमने खुद use करके देखा है फिर आप लोगो के लिए best paise kamane wala app आर्टिकल लिखा हैं।

इन सभी की लिस्ट बनाने में हमे बहुत समय लगा इसलिए आप कॉमेंट करके अपने Opinion जरूरी दीजियेगा और इस list में कोई app छूट गया हो तो वो भी आप कमेंट में बता सकते है।

इस आर्टिकल में हम आपको best paise kamane wala app बताने जा रहे है जिन्हें आप आसानी से play store या app store से download कर सकते है। और उसके reviews आप play store में देख सकते है। चलिए जानते है paise kamane wala app कोनसा है 

Paise Kamane Wala app 2022

paise kamane wala app

Paise Kamane Ka Apps आपको बहुत सारे तरीके देता है अप्प्स से पैसे कमाने का कुछ ऐप्स आपको Task पुरे करने के पैसे देता है जैसे विडियो देखने के पैसे , Game खेलने के पैसे , Link Open करने के साथ ही Apps Install करने के भी पैसे देता है साथ मे लगभग सभी ऐप्स मे Refar Earn भी होता है जिसकी सहायता से भी काफी अच्छा खासा Free Recharge व पैसा Earn कर सकते है

कुछ ऐप्स मे विज्ञापन देखने के भी पैसे मिलते है ओर कुछ तो अपने App को Mobile Me Install रखने के भी Daily Bouns के बतौर पैसे देती है मगर सभी Paisa Kamane Wala Apps के नियम अलग – अलग होते है इसलिये जो आपको बेहतर लगे ओर ज्यादा पैसा दे उसी Application का उपयोग करे।

आपको बता दु की आप इन paise kamane wale app से daily के 100 - से 500 रुपये कमा सकते है। आप जब भी खाली हो तो इन apps में थोड़ी मिनेट काम करके आसानी से पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपको इन apps के instractions को follow करना होगा बस।

आपको बता दे कि हमने इसमे जितने भी एप्प बताये है उनमें से सभी बेस्ट है हमने किसी एप्प को judge नही किया है कि कोई एक बेस्ट है।

1.Rozdhan App से पैसे कमाए

rozdhan paise kamane wala app

मेरे दोस्तों Rozdhan ऐप्प जैसे कि नाम से ही पता चलता है रोज का धन वैसे ही इस एप्प की मदद से आप daily के पैसे कमा सकता हैं। एक बहुत ही अच्छा paise kamane wala App है. इस App में आपको Signup करने के 25 रूपये मिलते हैं और अगर आप किसी के Referal Code का इस्तेमाल करके इस App तो डाउनलोड करते हैं तो भी 25 रूपये आपको मिलते हैं.इस तरह आपको डाउनलोड करते ही 50 रुपये मिल जाते हैं।

Rozdhan App में आपको अन्य source भी दिए जाते है जिन्हें पूरा करके आप coins Earn कर सकते है आप Video देखकर, News पढ़कर, Game खेलकर Coin जमा कर सकते हैं.और फिर इन coins को आप आसानी रुपये में convert कर सकते है इस App में 250 Coin की कीमत 1 रूपये की होती है. आपकी जानकारी के लिए बता दु की इस एप्प में आप refer करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। और जब आपके रोजधन Wallet में 200 रूपये जमा हो जाते हैं तो आप इन्हें अपने Paytm Account में Transfer कर सकते हैं.

2.Meesho App से पैसे कमाए

meesho

Meesho का मतलब होता है my shop। Meesho एक Reselling App है, जहाँ पर आपको भारत की बड़ी – बड़ी होलशेल कंपनियों के Product को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना होता है और अगर आपके किसी दोस्त को वह Product पसंद आता है तो आप उस Product को अपने Friends के लिए Order करके पैसे कमा सकते हैं। इससे आप comminsion से अच्छे पैसे कमा सकते है।

Meesho App में जैसे कोई product की कीमत 10000 है और उस product के बारे में आप अपने contacts के साथ शेयर करते हैं। और कोई आपसे उसे खरीदता हैं तो meesho आपको commision देता है कुछ लोग meesho से और custmer दोनो से commision लेते हैं। के द्वारा महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती हैं।

meesho एक भारतीय ऐप्प है भारत के अन्दर बहुत सारे लोग Meesho App की मदद से पैसे कमा रहे हैं जिनमे से अधिकतर महिलाएं हैं।

Play Store में बहुत सारे ऐसी एप्लीकेशन हैं जिनमें आप Game खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं –

3.Groww App से पैसे कमाए

groww earning app

Grow App भी एक बहुत ही अच्छा paise kamane wala app है। Groww App की ads आपने यूट्यूब मव बहुत देखी होगी। यह एक Investing App है। इस आप की मदद से आप invest करके अच्छे पैसे कमा सकते है। यह एप्लीकेशन केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिन्हें Investment की थोड़ी अच्छी Knowledge है।

आप Groww App से Mutual Fund, Gold और Stocks में निवेश करके पैसे महीने क्व हजारो रुपये कमा सकते हैं और साथ में ही इस App को अपने दोस्तों के साथ Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं। Groww App में आपको एक Refer का 100 रूपये मिलते हैं. बस आपको अकाउंट खोलना होता है. जो बिलकुल फ्री में खुलता है.

Groww App भी एक घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला एप्प है। इसके Refer & Earn Program से आप प्रत्येक रेफ़र पर 100 रुपए अपने बैंक अकाउंट में पा सकते है। इस एप्प की अच्छी बात यह है की आपके द्वारा रेफ़र करने पर आपके दोस्त को भी 100 रुपए मिल जाते है।

मेरे दोस्त इस app का इस्तेमाल करते है। मैने उनसे पूछा था उन्होंने इस ऐप्प से हजारों रुपये कमाये है और कमा रहे हैं। आप भी कमा सकते है तो देर मत कीजिये एक बार इसे जरूर try करे।

4.Winzo Gold App से पैसे कमाए

winzo se paise kamaye

दोस्तो Winzo gold app INDIA में सबसे ज्यादा Paise Kamane Wala App में से एक है। क्योंकि यह काफी लोकप्रिय और Trusted माना जाता है। बहुत से लोग इसी विंजो अप्प से रोजाना 500 रुपये तक Earn करते हैं।WinZO पर आप Fantasy Sports में भाग लेकर घर बैठे मोटी कमाई कर सकते है।

दरअसल WinZO एक प्रकार का Gaming ऐप है, जिसमे आपको 70 से ज्यादा मस्ती और Fun वाले गेम्स देखने को मिल जाएंगे |

विंजो इंडिया का सबसे लोकप्रिय पैसा का ऐप हैऐप्प पर 30 तक रेफ़रल प्राप्त करें Iविनजो आपको रियल कैश है 6यहाँ 70 अलग-अलग प्रकार के खेल उपलब्ध हैयह ऐप मुफ्त हैइसका कम-से-कम निकासी राशि केवल 10 रुपये हैइस ऐप से असीम कमा सकते हैंसाइन अप करने पर मुफ़्त बोनस भी मिलता है।

5.Upstox Trending app se paise kamaye

upstox

Upstox का नाम तो आपने सुना ही होगा। दरसल यह एक ट्रेंडिंग ऐप्प है इससे आप घर बैठे बहुत ही आसानी से stocks खरीद कर बेच सकते है। इसकी मदद से आप लाखो रुपये कमा सकते है।

Upstox से पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें थोड़े पैसे Investment करना पड़ता है stocks में इन्वेस्ट करने के लिए आप इसमें 3000-5000 invest करके ट्रेडिंग start कर सकते है। Upstox में share and earn का option भी होता है जिससे आप पैसे कमा सकते है। आप इस App में Upstox Refer and Earn Program में हिस्सा लेकर भी लाखों रुपए घर बैठे मोबाइल से कमा सकते हैं.

Upstox app में एक Refer पर आपको लगभग 1000 रूपये मिलते हैं. मतलब आप अपने दोस्त को Upstox एप्प शेयर करते है और वह आपके लिंक से अकाउंट खुलवाता है तो आपको 1000 रुपए Cash मिलता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। यदि आपको रोज 1000 रुपए कमाना है तो आप अभी Upstox एप्प को डाउनलोड करें और अपना अकाउंट खुलवाए. Demat Account खुलवाने के बाद इस App को दोस्तों में शेयर करें।

दोस्तो यकीन मानिए upstox बहुत ही अच्छा paise kamane wala app है मैं खुद इस app का उपयोग करता हु और महीने के हजारों कमाता हु आप भी कमाना चाहते है तो अभी इसे डाउनलोड करे।

6.MPL में Game खेलकर पैसे कमाए

mpl

दोस्तो आपने विराट कोहली और बाकी अन्य क्रिकेटरों को इसका ad देते हुए तो जरूर देखा होगा तो आप लोगो के मन मे भी ये सवाल आता होगा कि आखिर mpl है क्या ? दरअसल दोस्तो mpl एक ऐसी ऐप्प है जहाँ से आप games खेल कर पैसे कमा सकते है और जब भी क्रिकेट या कोई अन्य मैच होते है तो इनमें आप अपनी टीम बना सकते है। MPL में पैसे कमाने के लिए आपको इसमें Available Game को खेलना होता है। इसके अलावा आपको mpl में बहुत से games देखने को मिलते है जिन्हें आप खेलते है तो आप daily के 20-30 रुपये तक कि कंकयी कर सकते है। MPL में गेम खेलने के लिए पहले आपको पैसे या टोकन की जरुरत पड़ती है.

MPL app डाउनलोड करने पर आपको कुछ token मिलेंगे जिनकी मदद से आप tournaments में भाग ले सकते है। याद रहे आपको इनमे लिमिटेड token मिलेंगे। टोकन खत्म होने के बाद आपको किसी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये पैसे देने होंगे आप पैसे अपने Paytm या Google Pay Account से 10-20 रुपये add कर सकते है. और टोकन के लिए आप MPL को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसमें कुछ Free Game भी होते हैं जिन्हें खेलकर आप टोकन प्राप्त कर सकते हैं.

MPL में आप गेम में भाग लेकर और उन्हें जीतकर पैसे कमा सकते हैं. और MPL में कमायें गए पैसों को आप अपने PayTM Wallet में Transfer कर सकते हैं.

7.Dream 11 पैसे वाला एप्प Game

dream11

मेरे साथिय आप सब जब क्रिकेट देखते है तो आपने dream11 के बहुत से ad देखे होंगे। बहुत से cricketer इनके ads दिखाते है। तो इस बात की तो पूरी गारंटी है कि आपको Dream 11 के बारे में पता ही होगा. IPL या matches के समय पर आपको Dream 11 की बहुत सारी Ad देखने को भी मिलती होगी.

अगर आप Dream 11 से पैसे कमाना चाहते है। तो इसमें आपको एक ऐसी Team चुननी होगी जो मैच में खेल रहे है। जिसके सभी Player Performance करें। जब मैच खत्म होती है तब यदि आपके द्वारा चुनी गई team पहले नंबर पर रहती है तो आप यहाँ से 1 करोड़ रूपये भी जीत सकते हैं।

Dream 11 को आप play-store से डाउनलोड कर सकते है। आपके द्वारा बनाई गई टीम 1 2 3 आती हैं उसके हिसाब से ये ऐप्प पैसे देती है यदि एक बार भी आपकी टीम पहले नंबर पर आती है तो आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

8.My 11 Circle App से पैसे कमाए

my11circle

My 11 circle App भी लगभग Dream 11 की तरह का एक गेम App है। इसमे भी आप टीम बना कर पैसे कमा सकते है। से भी आप एक अच्छी टीम बनाकर करोड़ों रूपये जीत सकते हैं. अभी My Circle 11 में Dream 11 की तुलना में कम यूजर हैं इसलिए अगर आप My Circle 11 पर टीम बनाते हैं तो आपके जीतने की संभावना भी अधिक रहती है।

My 11 circle ऐप्प को आप play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है तो जल्दी जाइये और इसे डाउनलोड कर इसमे टीम बनाइये और पैसे कमाइए।

9.SB Answer से पैसे कमाए

sb answer paise kamane wala app

SB Answer पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही best Earning application है। इसके द्वारा आप Amazon,और wallmart के Gift Card जीत सकते है। और Doller में पैसे कमा सकते है। लेकिन इस App से कमाए गए पैसों को Transfer करने के लिए आपके पास PayPal Account होना चाहिए। क्योकि ये doller में payment करती है जिसे आप paypal से indian rupee में convert कर सकते है।

SB Answer पर पैसे कमाने के लिए आपको कुछ सर्वे दी जाती है जिनमें आपको कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिनका सही जवाब देने पर आपको SB Answer की तरफ से आपको SB point मिलता है। 100SB Point 72.60 रूपये के बराबर होती है। SB Answer पर आप minimum 25$ का payout ले सकते है।

इसके अलावा इसमें Daily Pool और Friends को Refer करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। आपको प्रत्येक सर्वे के लगभग 20 SB point से 50 SB point मिलते हैं।
एक बार इस app को भी यूज़ करके देखें।

10.Loco Live Steaming App से पैसे कमाए

loco se paise kamaye

दोस्तो Loco app भी बहुत अच्छा ऐप्प है। loco एक live streaming ऐप्प है। इसमें आप live stream देख के पैसे कमा सकते है। इस आप मे बहुत से गेम्स के लाइव stream की जाती है जैसे BGMI , Freefire, COD आदि बहुत से popular games की लाइव stream देख सकते है।

Loco app से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करके इसमे account बनाना होता है। इसमे Earning आपको gold से होगी। आप daily 75 gold live stream देखकर मिल जाएगी। इसके अलावा इसमें scratch card से gold मिलता हैं। जिसमे gold daily increase होता हैं। और आप इसमें गेम खेल कर भी पैसे कमा सकते है।

दोस्तो loco बेस्ट ऐप्प है इसमें आपको बहुत से gift cards मिलते है जैसे कि amazon, flipkart, myntra, आदि और आप इससे ff के diamonds भी ले सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इसमें से आप jio के recharge airtel के recharge भी gold से एक्सचेंज कर सकते है।

Loco app के founder इसमे और भी बहुत से rewards add कर रहे है। तो मेरी माने तो इसे जरूर   use करें।

Loco Streamer बन के पैसे कमाए

दोस्तो अगर आपको लगता है कि आप गेम्स बहुत अचछे से खेल सकते है और आगे चल कर आप गेमिंग की field में कैरियर बनाना चाहते है तो इसकी शुरुआत आप अपने गेम play की streaming करके कर सकते है।
Loco app पर आप अपने game play की stream कर सकते है इसके बदले आपको diamond मिलेंगे जिन्हें आप रुपये में convert कर सकते है।

paytm paise kamane wala app

आप लोग PayTM को paytm के बारे में बताने की जरूरत नही होगी आप मे से प्राय सभी लोग इसका इस्तेमाल करते होंगे जैसे- Online Transction के लिए पैसे देने के लिए लेकिन मैं आपसे कहु की आप paytm से कुछ पैसे भी कमा सकते है।

आप जानते ही होंगे कि PayTM के द्वारा हम Mobile Recharge,Online Transction, TV Recharge और बिजली बिल भरते हैं,तो PayTM में बहुत सारे Transction में cashback मिलता है,जो आपके account में add हो जाता है। साथ ही अगर आप paytm को refer करते है और वो आपके लिंक से उसे डाउनलोड करता है,इससे paytm आपको rewards देता है। आप जीतने लोगो को invite करेंगे आपको उतना ही फायदा होगा।

आप PayTM के Affiliate Program को Join करके इसके Product को Promote करके भी पैसे कमा सकते हैं।

12.Youtube App से पैसे कमाए

youtube se paise kamaye

मेरे दोस्तों आप लोगो को पता है कि youtube कितना बड़ा वीडियो प्लेटफार्म है यूट्यूब में रोजाना करोड़ो वीडियो upload की जाती है। और यूट्यूब से आप पैसे भी कमा सकते है। यूट्यूब से आपको पैसे कमाने के लिए बस आपको थोड़ी मेहनत और धीरज की जरूरत होगी।

Youtube से पैसे कैसे कमाए step-by-step Guide:-

1.सबसे पहले आपको एक youtube channel बनाना होगा। याद रहे channel की categery पहले decide कर ले।

2.इसके बाद आप एक दिन तय कर ले। यूट्यूब में वीडियो डालने के लिए और उसी दिन video डाले।

3.जब आपके चैनल में 4000 घंटे का watch time और 1000 subs. पूरे हो जाये तब आप Google adsense का approval लेकर अपने channel में ads दिखा के पैसे कमा सकते है।

Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको को इसे समय देना होगा और धीरज से कार्य करना होगा।

13.IAMO Bazar Earning App से पैसे कमाए

IAMO Bazar ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एप्प है जो एक बहुत ही अच्छा मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ पर आप रोजाना 400 से 500 रूपये या उससे ज्यादा रुपये आसानी से कमा सकते हैं।

IAMO Bazar पर पैसे कमाने के लिए पहले आपको इसमें Account बनाना होता है और उसके बाद आपको इसमें 5 Level मिलते हैं जिन्हें Complete करके आप पैसे कमा सकते हैं. और इसमें कमाए गए पैसों को आप Bank Transfer भी कर सकते हैं.

IAMO Bazar application पर 5 Level इस प्रकार से है –
Level 1 – सबसे पहले इसमें आपको अपने 20 दोस्तों को अपने Referal Link से IAMO Bazar पर Join करवाना होता है. 1 जॉइनिंग के 5 रूपये मिलते हैं।

Level 2 – इसके बाद आपके दोस्त भी 20 – 20 लोगों को जोड़ते हैं तो आपको हर एक जॉइनिंग का 4 रुपया मिलता है।

Level 3 – अब आपके Level 2 वाले दोस्त 20 और लोगों को Join करवाते हैं तो आपको हर एक जॉइनिंग का 3 रुपया मिलता है।

Level 4 – इसके बाद आपके Level 3 वाले दोस्त 20 और लोगों को Join करवाते हैं तो आपको हर एक जॉइनिंग का 2 रुपया मिलता है।

Level 5 – IAMO Bazar आपकी कमाई का अंतिम level है यहाँ पर आपको हर एक जॉइनिंग के 1 रूपये मिलते हैं।

14.Olymp trade से पैसे कमाए

olymp se paise kamaye

दोस्तो आप एक बार ट्रेडिंग कैसे करते है सिख चुके है तो आप आसानी से किसी भी trading app से online trade करके पैसे कमा सकते है। Olymp trade भी इसी तरह का paise kamane wala ट्रेडिंग app है जिसमे आप ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है।

मेरे दोस्तों मैने पहले ही कहा था trading करने से पहले आपको ट्रेडिंग कैसे करते है इसके बारे में थोड़ी knowledge होना जरूरी है। इस आप मे आप एक डेमो account भी मिलता है जिसमे आप ट्रेडिंग करना सीख सकते है।

जब आपको लगे कि आपको trading की knowledege हो गईं है तब आप इसमें अपना real account बना ले। उसके लिए आपको अपने बैंक एकाउंट से कुछ पैसे ट्रेन्डिंग करने के लिये deposit करने होंगे आपको बता दु को olymp trade में आप 1$ यानी 75-से 76 इंडियन रुपए में ट्रेडिंग start कर सकते है।
तो फिर देर किस बात की अभी जाइये और इस play store से डाउनलोड कीजिये।

15.Phone Pe से पैसे कमाए

paise kamane wala app

Phone pe App भी एक बेहतरीन और trusted banking app है। ई में आप Money Transfer, Recharges, Bill pay कर सकते हैं। phone pe के द्वारा भी आप पैसे कमा सकते है। phone pe को आप किसी के refferal से डाउनलोड करते है तब आपको 100 रुपये मिलेंगे। और दोस्तो यदि आप भी इसे दुसरो को refer करते है तो आपको phone pe की तरफ से scratch card के रूप में 100 से 200 तक मिलेंगे। जितने ज्यादा refer उतनी ज्यादा कमाई। 

आपको बता दु की phone pe में पहली बार transaction करने पर भी आपको रिवार्ड्स मिलते है जोकि 100 से 1000 तक होते है।

इसके अलावा भी फ़ोन पे पर तरह तरह के cashback के ऑफर आते रहते है cashback के ऑफर आपको mobile recharge, DTH recharge, bill , आदि में देखने को मिल जाएंगे इसके यही आकर्षक फीचर इसे बैंकिंग ऐप्प कर साथ साथ paise kamane wala app भी बनाता है।

16.Google Pay से पैसे कमाए

google pay paise kamane wala app

मेरे भाईयो google pay भी एक कमाल की और सुरक्षित mobile banking app है। और इसके साथ साथ यह एक paise kamane wala app भी है। आप तो जानते ही होंगे इसमे भी आप mobile recharge , money transfer, bill pay आदि सारे काम कर सकते है।

Google Pay लगभग सभी लोगों का Favorite और Trusted Payment करने वाला Application है | इसमें हर Payment के बदले में हमे Assured Cashback दिया जाता है |

चलिए अब जानते है इससे पैसे कमाने के बारे में google pay से आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते है-

  • Money Transfer करके cashback प्राप्त करके,
  • दिखाए गए Offers एवं Deals पर Shopping करके,
  • Mobile रिचार्ज अथवा Bill जमा करके cashback प्राप्त करके,

इसमे आप दूसरों को Refer/Invite करके 200 Rupees तक Guaranteed Cash कमा सकते हैं,
इसके द्वारा आपकी जो भी earning होगी वो direct आपके account में Add कर दी जाएगी। जिसे हम कभी भी निकाल सकते हैं | क्यो दोस्तो google pay भी है ना कमाल का paise kamane wala app

17.Poll pe से पैसे कमाए

pollpe se paise kamaye

Poll pe Application एक earning application हैं। दोस्तो इसमे आपको earning कर लिए surveys दिए जाते है जिन्हें पूरा करके आपको coins मिलते है। जिन्हें आप paytm में tranfer कर सकते है।

Survey के अलावा आपको इसमे daily bonus और daily spin and win का option मिलता हैं। जिसकी मदद से आप earning कर सकते है। दोस्तो इसमे आप gift cards भी exchange कर सकते हैं।

Poll pe एक trusted Earning app है। जिसमे से आप पैसे कमा सकते है इसमें आपके पैसे 24 hours में redeem हो जाते है। इसमे से पैसे tranfer करने के लिए आपके पास paytm account होना जरूरी है। या आप gift cards भी ले सकते है।

दोस्तो मैने खुद इस application को यूज़ किया है और paytm पैसे जीते है। जोकि मुझे 5 घंटे में मेरे account में आ गए थे। सच मे यह एक अच्छा paise kamane wala app हैं।

18.Telegram App से पैसे कमाए

telegram se paise kamaye

Telegram को कौन नही जनता आज के समय में telegram की popularity इतनी बढ़ गयी है कि इसे 100 करोड़ लोग उसे करते है। लेकिन क्या आपको पता है इस app का उपयोग आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। बहुत सारे लोग Telegram का इस्तेमाल करके महीने में लाखों की कमाई भी करते हैं।

Telegram से पैसे कमाने के लिए पहले आपको एक Telegram Channel की जरूरत होगी जोकि आप आसानी से बना सकते है। और उसमें लोगों को जोड़ना होगा। उसके बाद आपके पास बहुत सारे तरीको से telegram से पैसे कमा सकते हैं।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है मैने इसपर संछिप्त में एक आर्टिकल लिखा है telegram से पैसे कैसे कमाए आप उसे पढ़ सकते उसमे मैने 10 तरीके बताए है जिनकी मदद से आप telegram से हजारों काम सकते है।

19. Instagram से पैसे कमाए

instagram se paise kamaye

Instagram को भी कौन नही जनता आज के समय में instagram की popularity शुरू से ही बहुत है। इसे 100 करोड़ लोग ज्यादा लोग इसका उपयोग करते है। लेकिन क्या आपको पता है इस app का उपयोग आप पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है। पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है। बहुत सारे लोग instagram का इस्तेमाल करके महीने में लाखों की कमाई भी करते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के लिए instagram account की जरूरत होगी। जिसमे follower ज्यादा होने चाहिए। आपने देखा होगा बहुत से instagram पर instagram page बनते है। जैसे meme page या धार्मिक page etc जितने ज्यादा follower होंगे आप उतनी ज्यादा Earning कर सकते है।

Instagram से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे ;- sponsor post, account pramoting, Brand pramoting Etc इसपर संछिप्त में एक आर्टिकल लिखा है instagram से पैसे कैसे कमाए आप उसे पढ़ सकते उसमे मैने 10 तरीके बताए है जिनकी मदद से आप instagram से हजारों लाखो काम सकते है।

20.Facebook से पैसे कमाए

facebook se paise kamaye

फेसबुक आप सब अच्छी तरह जानते होंगे facebook के बारे में facebook से पैसे कमाने के लिए पहले आपको एक Facebook Page बनाना होगा और इस Page में Follower की संख्या बढ़ानी होगी। facebook page आप अपने niche के according बना सकते है जैसे धार्मिक पेज , मीम पेज etc जिससे जिन लोगो को आपका niche पसंद होगा वे आपके page से जुड़ेंगे। तभी आप Facebook से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

जब आपके FB Page में Follower बढ़ जाते हैं तो आप facebook से पैसे कमाना start कर सकते है। जैसे:- आप अपने Follower को कोई Product बेच सकते हैं facebook से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Affliate marketing ,Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमा सकते हैं जैसे जिस niche का आपने page बनाया है उससे related product का आ affliate कर सकते है। जैसे आपने कोई धार्मिक पेज बनाया है तो आप कोई धार्मिक किताब को affliate कर सकते है। और भी बहुत से तरीके हैं फेसबुक से पैसे कमाने के जैसे आप ppd website के कोई file शेयर करके कमा सकते है।

21.Current App से पैसे कमाए

current earning app

Current Application एक earning app है। दोस्तो आपको music सुनने और गेम खेलने का शौक है तो ये earning app आपके लिए है इसमें आप बस musics सुनकर और games खेल कर पैसे कमा सकते है।

इस application को आप play store से download कर सकते हैं। इसमे register होने के बाद आप इसमें music सुनकर और games खेलकर पैसे कमा सकते है इसमें earning आपको coins में होगी जिन्हें आप exchange कर सकते है।

इस application में आपको हर तरह के gift card मिलेंगे। जैसे amazon, flipkart , ff diamond , bgmi uc etc आप एक बार इस app का यूज़ करके जरूर देखें। यह भी एक कमाल का paise kamane wala app है।

22.Olx app से पैसे कमाए

olx se paise kamaye

जैसे मान लीजिए आपके पास कोई पुरानी वस्तु है जो अब आपके किसी काम की नही है। जैसे पुराना phone, पुराना मोटरसाइकिल, etc तो इन सब को यदि आप बेच कर कुछ पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए सबसे अच्छा best platform है olx जहा आप अपनी पुरानी चीज़ों को खरीद और बेच सकते है।

दोस्तो olx एक बहुत बड़ी online selling platform हैं जिसमे छोटे mobile phone से लेकर बड़े मकान तक बेचे और खरीदे जाते हैं। इस लिए आपके पास यदि कोई पुरानी वस्तु है। जिसे आप बेचकर कुछ पैसे कमाना चाहते है तो आप olx का उपयोग जरूर करें।

आप जिस वस्तु को बेचना चाहते है उसकी सही कीमत और उसकी condition और अपना address डाल दे ताकि खरीददार को कोई दिक्कत न हो।

23.Taskbugs app से पैसे कमाए

taskbug

Taskbugs भी एक online earning एप्लीकेशन है। जिसमे आप आसानी से पैसे कमा सकते है। taskbugs से पैसे कमाने के लिए आपको इसमे दिए गए कुछ आसान से task को पूरा करना होगा और बदले में आप इससे पैसे कमा सकते है।

Task bugs में आपको daily coin box भी मिलता है और 7 days लॉगिन rewards भी मिलते है। इसके साथ ही आप इसमें refer करके भी पैसे कमा सकते है। प्रत्येक refer के आपको 25 रुपये मिलेंगे। taskbugs एक अच्छा paise kamane wala app है।


24.Ez Cash app से पैसे कमाए

ezcash se paise kamaye

Ez cash भी एक अच्छा paise kamane wala app हैं। ezcash एक trusted earning एप्लीकेशन है। इसके अंदर आपको earning coins में होती है। जिन्हें आप convert कर सकते है। Ez cash के अंदर आपको बहुत से टास्क मिलते है जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते है।

इसके अलावा ez cash के अंदर आपको ads dekhne के, game tournment, scratch and win, आदि से coins कमा सकते है। और बहुत आसानी से कम coins में rewards claim कर सकते है।

Ez cash से पैसे ट्रांसफर आप paypal से कर सकते है। इसके अंदर आपको बहुत से giftcards मिलते है जैसे google play balance, amazon gift card, ff diamonds etc।

25.Google Task Mate app से पैसे कमाए

google task mate paise kamane wala app

दोस्तो google task mate application के बारे में सुनने के बाद आप जरूर ऐसे try करना चाहेंगे। google का यह task mate ऐप्प बहुत ही बढ़िया paise kamane wala app है।

मेरे दोस्तों google task mate एप्लीकेशन में आपको google के द्वारा बहुत ही easy सा task दिया जाता है जिसे पूरा करके आप पैसे कमा सकते है। google के इस earning ऐप्प को बहुत लोग पसंद कर रहे है और इससे पैसे कमा रहे है।

आप भी जरूर एक बार इस ऐप्प का उपयोग करके देखे।

26.Google opinion rewards से पैसे कमाए

google opinion rewards

Google opinion rewards दरअसल एक opinion platform है जहाँ आप उनके सवालो के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। पर आपकी जानकारी के लिए बता दु की google opinion rewards में जीते पैसो को आप बैंक में transfer नही ककर सकते।

Google opinion rewards में जीते पैसे आपके google play balance में add होते है। इससे आप play store में किसी app को purchase कर सकते हैं। और video games जैसे freefire, bgmi जैसे सभी games में top-up कर सकते। इस ऐप्प से आपकी कमाई तो नही होती पर यदि आप games खेलते है और top-up करने में पैसे waste करते है तो इससे आपके वो पैसे बच जाएंगे।


मुझे भरोसा है को मेरी यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपको paise kamane wala app और paise jeetane wala app के बारे में बहुत सी जानकारी मिल गयी होंगी। मुझे ये आर्टिकल लिखने में बहूत समय लगा, क्योकि बहुत से fake application में से असली application को ढूंढने में।

मेरा यह आर्टिकल लिखने का केवल यह उद्देश्य था। की कुछ लोग जो अपने खाली समय मे या कुछ students जो पढ़ाई करने के साथ साथ घर बैठे पैसे कमाने की सोच रहे है उन्हें help मिल सके।

आपको यह आर्टिकल paise kamane wala app कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं। और कोई सवाल या किसी विषय पर संछिप्त में जानकारी चाहिए हो तो हमे जरूर कहे हम आपको पुरी research करके आपको best knowledge देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपनी प्रतिक्रिया comment में लिखे

Top Post Ad

Below Post Ad